खबरें आगरा की... News At A Glance
सफाईकर्मियों ने डाले नगर निगम में ताले
आगरा। सुबह पांच बजे से ड्यूटी शुरू होने का विरोध में गुरुवार को दो सौ से अधिक सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया और गेटों पर ताले बंद कर नारेबाजी की। नाराज सफाई कर्मचारियों ने पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक निगम परिसर में धरना भी दिया। महिला कर्मचारियों की सुबह साढ़े सात बजे ड्यूटी शुरू होने का आश्वासन मिलने पर कर्मचारी शांत हुए तब जाकर हड़ताल खत्म हुई।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने सुबह पांच बजे से सफाई व्यवस्था को शुरू करने के आदेश दिए हैं। निगम में सरकारी, संविदा और आउटसोर्सिंग के 4200 कर्मचारी हैं, जिसमें 1500 महिलाएं शामिल हैं। सुबह पांच बजे ड्यूटी शुरू होने का कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को कई क्षेत्रों में कर्मचारियों ने न तो झाड़ू लगाई और न ही कूड़े का उठान किया। दोपहर साढ़े 12 बजे कर्मचारियों ने अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि महिलाओं की ड्यूटी सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगी।
----------------
प्री-मैच्योर बच्चों के लिए कंगारू केयर यूनिट
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में प्री-मैच्योर बच्चों की देखभाल के लिए कंगारू केयर यूनिट की शुरू की गई है। बाल रोग विभाग के डॉ. नीरज यादव ने बताया कि ये आगरा मंडल की पहली यूनिट है। इसमें प्री-मैच्योर बच्चों को रखा जाता है। इसके लिए छह स्पेशल चेयर मंगाई गई है। कंगारू केयर के लिए एक स्पेशल जैकेट पहनाई जाती है। इसमें बच्चे को मां के छाती के बीच खड़ी अवस्था में रखा जाता है। बच्चे का चेहरा एक तरफ रखते हैं, जिससे वो आसानी से सांस ले सके और मां को देख सके। बच्चे के संपूर्ण स्वास्थ्य और विकास के लिए कंगारू मदर केयर बहुत प्रभावी है। इसे जन्म के तुरंत बाद शुरू किया जा सकता है।
-----------------
कैंट स्टेशन पर खूब बिक रहे छोटे ताजमहल
आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकल फॉर वोकल योजना के तहत आगरा रेल मंडल की ओर से शुरू की गई वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की योजना लोकप्रिय हो रही है। कैंट स्टेशन पर मार्बल उत्पादों के तीन स्टॉल लगाए गए हैं। स्टेशन आने वाले यात्री और पर्यटक ताजमहल के छोटे-छोटे मॉडलों को खूब खरीद रहे हैं। बिक्री होने से शिल्पी भी उत्साहित हैं। हस्तशिल्पी मार्बल से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनाते हैं। हाथी, छोटा घर या फिर लाइट लैंप जैसी वस्तुएं तो मिलती है लेकिन ताजमहल सभी की पहली पसंद रहता है।
------------------
पेपर पैकिंग इकाइयों की बदहाल स्थिति बताई
आगरा। पेपर पैकिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय विधि एवम न्याय राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल के साथ दिल्ली में उद्योग भवन पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से मुलाकात की और पेपर पैकिंग इकाइयों की बदहाल स्थिति से अवगत कराया।
पदाधिकारियों ने बताया कि कागज उत्पादकों को कच्चा माल भरपूर मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा जिससे कुछ मिलें बंद हो चुकी हैं, जो खुली है वह मुंह मांगे रेट वसूल रही है। इसमें तुरंत हस्तक्षेप करके इन इकाइयों को संजीवनी देने की आवश्यकता है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रदीप पुरी, बंटी ग्रोवर, प्रदीप अग्रवाल, प्रवीण तलवार एवम गुड्डू बंसल शामिल थे।
--------------
एसएन की ओपीडी में संकल्प की प्याऊ शुरू
आगरा। एस एन अस्पताल की ओ पी डी में संकल्प सेवा संस्था की निःशुल्क आर.ओ.के पानी को घड़ों में शीतल कर मरीजों की जल सेवा हेतु प्याऊ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.प्रशांत गुप्ता प्रधानाचार्य एस एन मेडिकल कॉलेज, डॉ.अशोक शिरोमणी संरक्षक संकल्प सेवा संस्था एवं डॉ ब्रजेश शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ सी.पी.पाल, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ यतेंन्द्र चाहर, डॉ.प्रदीप जैन, डॉ. योगेंद्र शर्मा, डॉ. राजीव उपाध्याय, रविन्द्र राणा, संस्था अध्यक्ष ब्रजेश पंडित, उपाध्यक्ष डॉ सुफल राय, राजेश पंडित समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
--------------
डीपीएस व सेंटपीटर्स की शिकायत की जांच
आगरा। जिला प्रशासन ने दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों के कंटीले तार के बीच से गुजरने और सेंट पीटर्स कॉलेज में बच्चों के बाहर धूप में बैठकर खाना खाने की शिकायत का संज्ञान लिया है।
दोनों मामलों में प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पैरेंट्स अवेयरनेस (पापा) संस्था द्वारा प्रशासन से शिकायत की गई थी। डीपीएस मामले में डीआईओएस और एसीएम प्रथम को जांच सौंपी गई है। वहीं, सेंट पीटर्स के मामले में प्रधानाचार्य को तलब किया गया है।
Post a Comment
0 Comments