खबरें आगरा की...... News At A Glance
शहीद की पत्नी को कलक्ट्रेट में नौकरी
आगरा, 18 अप्रैल। शहीद की पत्नी को कलक्ट्रेट में सरकारी नौकरी दी गई है। बीएसएफ के शहीद आरक्षी सतीश कुमार निवासी ग्राम अकोला की विधवा सोनिया को शासकीय सेवायोजन प्रदान करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।
गौरतलब है कि आरक्षी सतीश कुमार 02 मार्च 2021 को जैसलमेर में फायरिंग करते समय तोप की बैरल फटने के कारण शहीद हो गये थे। शासन की ओर से उनकी पत्नी सोनिया को कलक्ट्रेट अधिष्ठान के तृतीय श्रेणी कनिष्ठ सहायक के पद पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड-पे 2000, लेबल-3 में एआरआरएम (राजस्व अभिलेखागार) पर सशर्त नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। यह नियुक्ति पत्र सांसद राजकुमार चाहर ने प्रदान किया। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी (सं.का.) अजय कुमार सिंह ने दी।
------------------------
तीन विदेशियों समेत कोरोना के पांच नये मामले
आगरा। जिले में आज कोरोना के पांच नए मामले सामने आए। इनमें तीन विदेशी महिला पर्यटक हैं जो ताजमहल देखने आई थीं।
जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट के मुताबिक सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। संक्रमित पाई गईं तीनों विदेशी महिला पर्यटक दो दिन पहले शहर में आई थीं। विगत 16 अप्रैल को होटल में ठहरने के दौरान इनके सैंपल लिए गए।
इसके अलावा कमलानगर निवासी एक 10 साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों विदेशी महिला ताजमहल देखने के बाद शहर से जा चुकी हैं। उनके सम्पर्क में आये लोगो का पता लगाया जा रहा है।
इस बीच उत्तर प्रदेश शासन ने दिल्ली और आसपास इलाकों में बढ़ रहे कोरोना केस की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर से जुड़े सभी जिलों और राजधानी लखनऊ में मास्क अनिवार्य कर दिया है।
------------------------
चौकीदारों को सुविधाएं, थानेदारों को अल्टीमेटम
आगरा। पुलिस के आला अधिकारियों ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए नये सिरे से कवायद शुरू कर दी है। जहाँ सुरक्षा से जुड़े चौकीदारों को सुविधाएं दी गईं वहीं थाना प्रभारियों के पेच कस दिए गए।
एडीजी राजीव कृष्ण और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने चौकीदारों को साइकिल, टोपी और सीटी बांटी। यह पाने के बाद चौकीदारों के चेहरे खिले हुए थे। इस दौरान एसपी सिटी विकास कुमार, एससी प्रोटोकॉल शिवराम यादव, एएसपी सत्यनारायण आदि उपस्थित रहे।
इसके बाद हुई क्राइम मीटिंग में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो थाना प्रभारी कार्यवाही के मामले में सुस्त हैं। वह सात दिन के अंदर अपनी कार्यशैली सुधार लें। गुडवर्क करके दिखाएं। अगर सात दिन में कार्यशैली नहीं सुधरी तो थाने के चार्ज से हटा दिया जायेगा। रविवार देर रात हुई इस मीटिंग में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वह मिशन शक्ति पर जोर दें। महिला संबंधी अपराधों की सुनवाई एक बार में होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जो भी टॉप फाइव अपराधी हैं, उन पर कार्यवाही की जाए। इनामी और वांछितों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। साथ ही लंबित पड़ी विवेचनाओं में भी तेजी लाई जाए।
---------------
डीईआई में त्रिदिवसीय नाट्य महोत्सव शुरू
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट में आज तीन दिवसीय वार्षिक नाट्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन इन्स्टीट्यूट के कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा 'द विजार्ड ऑफ़ ओज: एन अडैप्टेशन' (अंग्रेजी) एवं इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों द्वारा 'ययाति' (हिन्दी) नाटक का मंचन किया गया।
इन्स्टीट्यूट के दीक्षांत सभागार में आयोजित पहले दिन हुए नाट्य महोत्सव में निर्णायक के रूप में रंगमंच के हस्ताक्षर डाॅ. विजय शर्मा, आगरा काॅलेज के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डाॅ. प्रियम अंकित और आर. बी. एस. काॅलेज के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डाॅ. छगनलाल शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का प्रारम्भ विश्वविद्यालय की प्रार्थना से हुआ। यह नाट्य महोत्सव 20 अप्रैल तक चलेगा।
-------------------
जोधपुर झाल का मुद्दा फिर उठाएगा चैम्बर
आगरा। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष शलभ शर्मा ने एक बयान में कहा है कि जोधपुर झाल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरोवर के रूप में विकसित करने के लिए शुरू किए गए प्रयासों को पुनः बल दिया जाएगा।
शर्मा का कहना है कि पंडित दीनदयाल सरोवर योजना लोक महत्व की है। इसलिए प्रयास प्रारंभ हुए थे। इसे महज तथ्यात्मक भ्रम के कारण शासन के द्वारा अस्वीकृत करने मात्र से ही नहीं छोड़ा जा सकता।
उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश जल शक्ति मंत्रालय के भूगर्भ जल सुधार कार्यक्रम के अनुरूप है। मथुरा और आगरा जनपद के सैकड़ों गांवों के भूजल स्तर को साधने की दृष्टि से भी बेहद उपयोगी है। शलभ शर्मा का कहना है कि नेशनल चैंबर इस मुद्दे को सरकार के समक्ष पुनः उठाएगा।
------------------
Post a Comment
0 Comments