खबरें आगरा कीं....... News At A Glance

कश्मीरी छात्रों की जमानत देने को स्थानीय लोग तैयार नहीं
आगरा, 05 अप्रैल। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने के आरोपी तीन कश्मीरी छात्रों को भले ही हाईकोर्ट से जमानत मिल गई, लेकिन अभी उनके जेल से बाहर आने में देरी है। बताया जाता है कि स्थानीय स्तर पर कोई उनकी जमानत देने को तैयार नहीं है। ऐसे में परिजन और कश्मीर से जमानतदार आ रहे हैं। इस कारण अभी करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय रिहाई में लगेगा।
हाईकोर्ट ने विगत 30 मार्च को तीनों कश्मीरी छात्रों की जमानत मंजूर की थी। जगदीशपुरा थाना पुलिस ने शासन से अनुमति मिलने पर आरोपी कश्मीरी छात्रों के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में जनवरी, 2022 में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोपी तीनों कश्मीरी छात्र  विगत 27 अक्टूबर, 2021 से जेल में बंद हैं। आरोप है कि 24 अक्टूबर, 2021 को दुबई में चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का बिचपुरी स्थित आरबीएस कॉलेज में अध्ययनरत कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी ने जश्न मनाया था। कश्मीरी छात्रों ने जश्न का व्हाट्सएप स्टेटस भी लगाया था जो वायरल हो गया।
इफ्कोमा की द्विदिवसीय शू कम्पोनेंट प्रदर्शनी आज से
आगरा। इंडियन फुटवियर कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (इफ्कोमा) द्वारा केंद्रीय एमएसएमएई मंत्रालय, आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक), काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) के सहयोग से फुटवियर कंपोनेंट एग्जीबिशन शू टेक का आयोजन छह व सात अप्रैल को यहां होटल मधु रिसोर्ट्स में किया जा रहा है। 
मंगलवार को होटल होलीडे-इन में आयोजित पत्रकार वार्ता में इफ्कोमा, सीएलई और एफमेक के पदाधिकारियों ने आयोजन की संयुक्त रूप से जानकारी दी। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि पिछले दो साल में कोरोना महामारी के चलते कारोबार काफी प्रभावित हुआ, ऐसे में इफ्कोमा की यह प्रदर्शनी जूता कारोबार को नई ऊर्जा देने वाली साबित होगी। सीएलई के चेयरमैन संजय लीखा ने कहा कि लैदर सेक्टर की ग्रोथ को लेकर हम पूरी तरह से समर्पित हैं। इफ्कोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से बायर-सेलर को एक छत के नीचे लाने का प्रयास है। इसमें उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के कारोबारी भाग लेंगे।  
इफ्कोमा महासचिव दीपक मनचंदा ने कहा कि देश में 52वीं और आगरा की 7वीं प्रदर्शनी में 75 एग्जिबीटर भाग ले रहे हैं, जिनकी स्टॉल्स पर फुटवियर के सभी 32 प्रकार के कम्पोनेंट्स और सहायक उपकरण की नवीनतम तकनीक और डिजाइन का प्रदर्शन होगा।  
प्रदर्शनी का उदघाटन बुधवार की सुबह 10ः30 बजे मुख्य अतिथि एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा किया जाएगा। अध्यक्षता सीएलई के चेयरमैन संजय लीखा करेंगे। इस दौरान जूता उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिग्गजों को सम्मानित भी किया जाएगा। 
प्रेसवार्ता में सीएलई के रीजनल चेयरमैन मोतीलाल सेठी, एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली, एफमेक के उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, राजेश सहगल, महासचिव राजीव वासन भी मौजूद रहे।
बौद्धिक अक्षम बच्चों के स्वास्थ्य की जांच
आगरा। केंद्र और प्रदेश की सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं तथा स्पेशल ओलम्पिक भारत के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मंदबुद्धि संस्थान टीयर्स में जिले के लगभग 500 बौद्धिक अक्षम बच्चों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की गई। इसमें जिले के विभिन्न संस्थानों के बौद्धिक अक्षम बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, मुकेश जैन और श्रुति डावर उपस्थित रहे।
-----------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments