महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का कलक्ट्रेट पर धरना
आगरा। लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में जिला व शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आज पैदल मार्च निकालकर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने धरना दिया और मोदी योगी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मीनू, शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी, पूर्व पार्षद चौधरी बांके लाल, अशोक शर्मा, डा. मधुरिमा शर्मा, नंदलाल भारती, रघुराज सिंह पाल, धर्मेन्द्र शर्मा, विनोद जरारी, मुन्ना लाल वर्मा, सुरेश चन्द शर्मा, रमेश पहलवान, अजहर वारसी, ताहिर हुसैन, सुरेश अमौरिया, हबीब कुरैशी, मुनीश कुमार वर्मा, हेमन्त चाहर, कृष्णा तिवारी, रेखा शर्मा, नवीन गर्ग, रत्ना शर्मा, मिथिलेश कुमारी, प्रमोद कुमारी कुशवाह, राधेश्याम यादव, भूरा भाई, इदरीश मेव, आई डी श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया आगरा, 04 अप्रैल। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आज नेप्रो इको क्लब तथा अप्सा के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया गया।
शिक्षण संस्थानों का एकमात्र उद्देश्य छात्रों को केवल पुस्तकीय ज्ञान देना ही नहीं होता है। शिक्षण संस्थान वह स्थल होता है, जहाँ देश के भविष्य का निर्माण होता है। छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास करना भी विद्यालयों का ही उत्तरदायित्व होता है। इसी उत्तरदायित्व के तहत विद्यालय के द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यशालाओं तथा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता रहा है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रीति डेम्बला, सोनम सरीन तथा मृगाक्षी शुक्ला ने मुख्य अतिथिगण- राकेश गर्ग प्रदेशाध्यक्ष लघु उद्योग भारती, पुनीत जैन निदेशक नेप्रो एंड इको क्लब, डॉ. रोली, शिक्षाविद अंकुश दवे, विद्यालय निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य जगदीश धामी मुख्य वक्ता रहे।
इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथिगणों के द्वारा विद्यालय के प्रांगण में चार अशोक के पौधों का रोपण किया गया। कार्यशाला में कक्षा तीन से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
--------------------
गर्मी से पक्षी नहीं रहेंगे प्यासे
आगरा। हलक सुखाने वाली गर्मी में पक्षियों का बुरा हाल है। ऐसे में कैलाश मंदिर में सोमवार शाम को यमुना मैया की आरती के साथ ही पक्षियों को पानी और दाना खिलाने का संकल्प लिया गया। आरती में शामिल हुए श्रद्धालुओं को मिट्टी के बर्तन और दाने वितरित किए गए।
महंत गौरव गिरि ने यमुना मैया की आरती कराई। बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन शर्मा ने पक्षियों के पानी के लिए मिट्टी के बर्तन और दाना श्रद्धालुओं को वितरित किए। इस दौरान प्रमोद सोनी, राधा सोनी, राजेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, राजकुमार शर्मा, पंकज गुप्ता, मनीष यादव को यमुना साधक सम्मान से सम्मानित किया गया।
---------------------
महिलाओं के खातों से दो लाख रुपये ठगे
आगरा। ठगों द्वारा नित नये तरीके अपनाये जा रहे हैं। जिले में महिलाओं से श्रमिक कार्ड में रुपये आने की योजना के नाम पर करीब दो लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है।
जिले के अकोला विकासखंड अंतर्गत जारुआ कटरा के मौजा गोपालपुरा गांव में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने महिलाओं से कहा कि आपके खाते में श्रमिक कार्ड के एक हजार रुपये आ गए हैं आप उन्हें निकाल सकती हैं। पहले उन्होंने श्रमिक कार्ड मांगा और बाद में आधार कार्ड का फोटो लेकर महिलाओं का अंगूठा लगवाया। इसके बाद वे वहां से चले गए लेकिन जब बाद में महिलाओं को पता चला कि उनके खाते से पैसे गायब हो गए हैं तो गांव में हलचल मच गई। देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गयी। एक दर्जन से अधिक महिलाओं के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये पार कर दिए जाने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने अज्ञात ठगों के खिलाफ थाना मलपुरा में तहरीर दी है।
Post a Comment
0 Comments