खबरें आगरा की..... News At A Glance



गैस चैम्बर पर ढक्कन न होने से फूटा आग का फौवारा
आगरा, 03 अप्रैल। गढ़ी भदौरिया क्षेत्र में रविवार की दोपहर अचानक ग्रीन गैस पाइप लाइन में आग लग गई। पाइप में गैस का प्रेशर इतना तेज था कि लपटें पन्द्रह फीट तक ऊंची उठने लगीं। सड़क पर आग का फौवारा देखकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान लोगों के घरों में गैस सप्लाई बंद कर दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जहां आग लगी वहां बने गैस चैंबर पर तीन महीने से ढक्कन नहीं था। तीन माह पूर्व चोर पुराने ढक्कन को चुरा ले गए थे। उसके बाद से कम्पनी ने नया ढक्कन नहीं लगवाया।
ग्रीन गैस कंपनी ने कमोबेश पूरे शहर में अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन बिछा दी है। शहर में 38 हजार लोगों ने कनेक्शन ले रखा है। पाइप लाइन से ही लोगों के घरों में गैस की सप्लाई होती है। यहां गढ़ी भदौरिया में चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वालों के घरों में गैस सप्लाई के लिए चैंबर है। चैंबर के पास एक प्लॉट खाली पड़ा है। बताया गया कि प्लॉट में लोग कूड़ा डालते हैं। रविवार की दोपहर करीब दो बजे कूड़े में आग लग गई। कूड़े की आग से पाइप लाइन ने भी आग पकड़ ली। 
बिना अनुमति खोद दी टोरंट ने सड़क
आगरा। दयालबाग की कॉलोनियों में भूमिगत केबिल बिछा रही विद्युत वितरण कम्पनी टोरंट पावर बिना किसी अथारिटी की अनुमति लिए सड़कें खोद रही है जिससे कॉलोनियों के निवासी परेशान हैं। कॉलोनी निवासियों द्वारा सड़क निर्माण विभाग, पीएनजी गैस, नगर निगम के अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगे जाने पर सड़क खोद रहे लोग कोई प्रमाण नहीं दिखा सके और बीच में काम छोड़कर भाग गए।
केबल डालने सहित अन्य कामों के लिए सड़क खोदने वाली प्राइवेट कंपनियों के खिलाफ हाई कोर्ट ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है। कोर्ट ने नगर आयुक्त से पूछा है कि आखिर किस नियम के तहत सड़कें खोदने की अनुमति दी जाती है। यह भी पूछा है कि क्या उन्होंने किसी कंपनी को ऐसी अनुमति दी है? अगर दी है तो किस नियम के तहत? पूरे मामले में नगर आयुक्त को शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।
रोज लग रहा महंगाई का झटका
आगरा। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार धीरे-धीरे दाम बढ़ाकर आम आदमी को जोर का झटका धीरे से दे रही है। योगी सरकार के शपथ लेने के साथ ही पिछले 13 दिनों में 11वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। 
इन 13 दिनों में उपभोक्ता को एक लीटर पेट्रोल या डीजल पर लगभग आठ  रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं। आज रविवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई। तेल कंपनियों ने ईंधन तेल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की। आगरा में पेट्रोल  103.03 प्रति लीटर और डीजल 94.52 रुपये पहुंच गया। आम वाहन चालक सरकार को कोसता हुआ नजर आ रहा है। उसका कहना है कि जब अन्य सरकारें पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाती थीं तब यही भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करती थी लेकिन अब उनकी सरकार है तो लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।
------------------
कोठी मीना बाजार में जय झूलेलाल मेला
आगरा। कोठी मीना बाजार में जय झूलेलाल मेला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय झूलेलाल मेले में सिंधी कला, संस्कृति और खान-पान के अनूठे सतरंगी रंग नजर आए। मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि सोमनाथ धाम के जहाजनाथ योगी, बाबा रंगूरामधाम के संत गुरमुखदास उदासीन दीदी भगवन्ती साजनानी ने सम्मलित रूप से फीता काटकर किया। मेले के लिए सिंधी समाज के इस कुम्भ के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

---------------
ब्रह्मदेव समाज ने हिंदू नववर्ष मनाया
आगरा। ब्रह्मदेव समाज ने आवास विकास कालोनी स्थित महर्षि परशुराम चौक पर भगवान परशुराम का पूजन व यज्ञ कर हिंदू नववर्ष मनाया। शुरुआत कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी, संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश पंडित, डा. मदन मोहन शर्मा, डा. संगीता शर्मा ने की। सुशील सारस्वत, मधु शर्मा, धर्मवीर कौशिक, डा. रजनीश त्यागी, राधा शर्मा, कमल शर्मा, अरविंद शर्मा, मनोज शर्मा, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments