खबरें आगरा की....…..... News At A Glance

उफ गर्मी! तापमान ने बनाया नया रिकॉर्ड
आगरा। इस माह में अधिकतम तापमान का नया रिकार्ड दर्ज हो गया। आज गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, इससे पहले 1997 में अप्रैल में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। सुबह से ही गर्म हवा चलने के साथ धूप तेज होती गई। 11 बजे के बाद धूप में निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर में लू चलने के साथ तेज धूप से लोग परेशान रहे। शाम को भी गर्मी से राहत नहीं मिली। इससे अधिकतम तापमान सामान्य 40.6 डिग्री सेल्सियस से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।
------------------
11 और कोरोना संक्रमित मिले
आगरा। जिले में आज गुरुवार को भी पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11 नए केस मिले। हालांकि ये बुधवार को मिले 18 मामलों से कम रहे, फिर भी खतरा कम नहीं कहा जा सकता। कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 66 हो गए हैं। 
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि 24 घंटे में 2259 सैंपल लिए गए हैं। इन जांच में 11 केस मिले।  पिछले 24 घंटे में चार लोग स्वस्थ भी हुए। 
कल जो संक्रमित मरीज मिले थे उनमें मंडलायुक्त  अमित गुप्ता की पत्नी, उनकी आठ साल की बेटी, कमिश्नरी में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना की जांच की गई, इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दिल्ली गेट निवासी एक डॉक्टर और उनकी पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि हुई।
--------------------
यमुना आरती कर जताई खुशी
आगरा। रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने आज शाम एत्मादुद्दौला व्यू प्वाइंट पार्क पर विशेष यमुना आरती का आयोजन करके रबर चैक डैम की समस्त बाधाएं दूर होने पर खुशी जाहिर की।
अभियान से जुड़े मथुराधीश मंदिर महंत नंदन श्रोत्रिय, भाजपा नेत्री शबाना खंडेलवाल, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, उमेश शर्मा, चतुर्भुज तिवारी, राजन गुप्ता, उमेश सिसौदिया, बल्लभ श्रोत्रिय, जुगल श्रोत्रिय ने आशा व्यक्त की कि राज्य की योगी सरकार बैराज निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराएगी। उन्होंने कहा कि सभी भाजपा नेताओं और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि इस पुनीत कार्य की प्रभावी पैरवी करके दशकों पुराने इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप दें। रिवर कनेक्ट कैंपेन संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि २०१४ से निरंतर नित्य आरती सेवा के माध्यम से यमुना नदी के पुरातन वैभव वापिसी के लिए प्रयास रत है।
------------------
आईजी ने देखी ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था
आगरा। पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और एसपी सिटी विकास कुमार ने आज पुलिस बल के साथ ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने ताजमहल सहित दशहरा घाट और यमुना पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी ने अधीनस्थों को सुरक्षा के मद्देनजर दिशा-निर्देश भी दिये।
इस दौरान सीओ ताज सुरक्षा, इंस्पेक्टर ताजगंज, प्रभारी ताज सुरक्षा, सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अयोध्या के सन्त को प्रवेश से रोके जाने और इसका हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध के कारण दो दिन से ताजमहल विशेष चर्चाओं में बना हुआ है।
-------------
रेलवे स्टेशन पर मंदिर को लेकर सियासत गरमाई
आगरा। राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर बने चामुंडा देवी मंदिर को हटाए जाने पर अब सियासत गरमाने लगी है। तमाम हिंदूवादी संगठन आगरा रेल मंडल के विरोध में खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं। साधु संत भी रेलवे के इस कदम की निंदा कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने ऐलान कर दिया है कि रेलवे स्टेशन पर स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर की एक इंच भूमि को भी रेलवे ने लिया या फिर उस मंदिर पर रेलवे द्वारा एक भी खरोच दी गई तो उसका अंजाम भुगतने के लिए आगरा रेल मंडल को तैयार रहना होगा। डीआरएम को उसकी कुर्सी से हिलाने और उतारने का काम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल करेगा।’ 
गौरतलब है कि विगत 10 अप्रैल को आगरा रेलवे मंडल ने एक नोटिस लगाया था कि रेलवे स्टेशन राजा की मंडी के प्लेटफार्म नंबर एक से मंदिर को हटा लिया जाए नहीं तो रेलवे प्राचीन चामुंडा मंदिर को हटाने का कार्य करेगा। इसके बाद सियासत तेज हो गई है। आगरा रेल मंडल के प्रबंधक आनंद स्वरूप ने 25 अप्रैल को ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि यदि मंदिर नहीं हटता है तो राजा मंडी रेलवे स्टेशन का बंद होना सुनिश्चित है। 
चामुंडा देवी मंदिर को लेकर हिंदूवादी और रेलवे प्रशासन आमने-सामने आ गया है और कोई दीपक झुकने को तैयार नहीं है, बीच का रास्ता भी नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में मंदिर को लेकर लड़ाई और लंबी खींचने वाली है।
---------------------
राज्यों को कोसने के बजाय एक्साइज ड्यूटी घटाएं मोदी
आगरा। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता और ट्रांसपोर्ट चैम्बर आगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने एक बयान में कहा है कि डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री को राज्यों को कोसने के बजाय केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी कम करके आम जन को राहत देनी चाहिए।
गुप्ता ने एक बयान में कहा कि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को अपने-अपने करों में छूट देकर ही राहत दी जा सकती है। इसके स्थाई समाधान के लिए केंद्र सरकार को शीघ्र ही पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल करना होगा। डीजल के महंगा होने से ट्रांसपोर्टर्स और किसानों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-----------------------------
गणपति मंदिर की स्थापना
आगरा। दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित वरद बल्लभा गणपति भगवान का भव्य मंदिर की स्थापना समारोह छलेसर पर दक्षिण के विद्वान पंडितों द्वारा  सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों और विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। 
परिवहन विभाग के जय शंकर तिवारी, पीके सिंह,  अनिल कुमार, वीरेन्द्र गुप्ता, अशोक बंसल, गोविंद बिंदल, देवेंद्र गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
------------------


दवा मार्केट फौवारा में छापा
आगरा। औषधि विभाग ने की टीम ने फर्रुखाबाद और कन्नौज की टीम के साथ दवा मार्केट फौवारा में छापा मारा और मित्तल मेडिकल स्टोर और कान्हा फार्मा में जांच की। इस दौरान दोनों के संचालकों के बयान दर्ज भी किए। 
औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि यह जांच पिछले साल में फर्रुखाबाद के मेडिकल स्टोर से प्लोवसिन ड्राई सीरप, सिफिक्जिम एंटीबायोटिक के सैंपल लिए गए के आधार पर की गयी। जांच में सीरप नकली निकला था। इसके बाद जांच में पता चला था कि सीरप की सप्लाई मित्तल मेडिकल स्टोर से की गयी थी। टीम ने बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं कन्नौज के मेडिकल स्टोर से लिए गए सिफिक्जिम 100 एमजी डीटी टैबलेट के सैंपल भी अद्योमानक निकली थी। इसी के आधार पर कान्हा फार्मा कोतवाली से पूछताछ की गयी। कार्रवाई के दौरान फर्रुखाबाद, कन्नौज के औषधि निरीक्षक अशोक कुमार चौधरी मौजूद रहे।
---------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments