खबरें आगरा की....... News At A Glance

नौ और कोरोना संक्रमित मिले
आगरा। शहर में पिछले चार-पांच दिन से कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़े हुए आ रहे हैं। आज मंगलवार की दोपहर तक नौ नए मामले मिले।
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी होम आइसोलेशन में हैं। इससे पहले सोमवार को आठ और रविवार को 15 मामले सामने आए थे। मंगलवार को तीन लोग ठीक भी हुए। फलस्वरूप एक्टिव केस अब 42 हैं। 
--------------------

बांकेबिहारी मंदिर में मास्क जरूरी 
आगरा। कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी के बाद वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया है। 
मंदिर प्रबंधन ने आगामी अक्षय तृतीया पर दर्शन को उमड़ने वाली भीड़ की सम्भावना के मद्देनजर डायबिटीज, हार्ट, ब्लडप्रेशर व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों, वृद्ध और बच्चों को न लाने की अपील श्रद्धालुओं से की है। 
-----------------------
भाजपा कार्यकर्ताओं को बताईं नीतियां
आगरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर का प्रशिक्षण वर्ग आज सुबह फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज विलास में शुरू हो गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक पंकज सिंह ने किया। 
इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों से रूबरू कराते हुए एक कर्मठ कार्यकर्ता की परिभाषा समझाई। साथ ही चुनावी रणनीति के लिए हमेशा तैयार रहने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया कि पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल जैसे लोगों की देन है। अंतिम छोर तक के व्यक्ति को इस पार्टी द्वारा लाभान्वित करना ही पार्टी के कार्यकर्ता का उद्देश्य है। बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला। उनका कहना था कि अखिलेश कुछ भी कहते रहें लेकिन यह सरकार आम जनमानस ने चुनी है और उसी की सरकार है, इसीलिए जनता ने इस बार अखिलेश को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
------------------------

विदेशी पर्यटक का बैग लेकर ऑटो रिक्शा चालक फरार
आगरा। ताजमहल देखने आए बेल्जियम के एक पर्यटक का बैग ऑटो रिक्शा चालक लेकर फरार हो गया। बेल्जियम के रहने वाले सेवी डिसिल्वा दिल्ली से आगरा रोडवेज बस से ताजमहल देखने आए थे। वह बस से गुरुद्वारे पर उतर गए। वहां से वह सिकंदरा पहुंचे। सिकंदरा से उन्होंने एक हजार रुपये में ताजमहल तक के लिए ऑटो रिक्शा बुक किया। ऑटोरिक्शा चालक सुलतानगंज की पुलिया होता हुआ उन्हें वाटर वर्क्स चौराहे की ओर पहुंचा। वाटर वर्क्स पर सेवी डिसिल्वा ने टॉयलेट करने के लिए ऑटोरिक्शा रुकवाया। इस दौरान उन्होंने अपना बैग ऑटोरिक्शा में ही छोड़ दिया। ऑटो रिक्शा चालक बैग को लेकर भाग निकला। पर्यटक ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि बैग में उनका मोबाइल फोन और करीब 47 हजार रुपये रखे हुए थे। कमला नगर थाने में अज्ञात ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर उत्तम चंद पटेल ने बताया कि ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।
--------------






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments