खबरें आगरा की....... News At A Glance
एटा क्लब ने जीता वॉलीबॉल खिताब
आगरा, 25 अप्रैल। एटा क्लब ने डीयू स्पोर्ट्स क्लब को एक के मुकाबले दो सेटों में हराकर डीयू स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीत ली।
आवास विकास कालोनी में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई व सत्यपाल सिंह बावा ने संयुक्त रूप से किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें से डीयू क्लब, अलीगढ़ क्लब, एटा क्लब व प्रधान पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में पहुँचे। पहले सेमीफाइनल में पहला डीयू क्लब ने अलीगढ़ को 2-1 हराया और दूसरे सेमीफ़ाइनल में एटा ने प्रधान पब्लिक स्कूल को 2-0 हराया। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी एवं भारतीय वॉलीबॉल टीम के कप्तान रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बलवान सिंह ने पुरस्कार वितरित किये। विजेता टीम को 11 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को 5100 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। मैचों के निर्णायक प्रशान्त सिंह, राहुल सिकरवार, मोहित कुशवाहा और प्रदीप त्यागी, उपमन्यु आदि रहे। इस आयोजन में अमिताभ गौतम, संजय नेहरू, हरीश कुशवाह, आशा देवी, प्रियंका का भी सहयोग रहा। संचालन केपी सिंह ने किया। डीयू अकादमी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं सचिव ललित शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-----------------------
आठ और मिले कोरोना संक्रमण के मामले
आगरा। कोरोना का प्रकोप रोजाना धीरे- धीरे बढ़ रहा है। आज सोमवार को भी आठ नये संक्रमण के मामले सामने आए। रविवार को 15 मामले सामने आए थे।
वैसे आज छह लोग ठीक भी हुए, फिर भी एक्टिव केस 36 बने हुए हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 36218 हो गई है। कुल 35717 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 465 है। सोमवार तक 26,16,037 लोगों की जांच हो चुकी थी। सोमवार को एक दिन में कुल 1985 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर घटकर 98.61 फीसद पर आ गई है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी होम आइसोलेशन में हैं।
----------------------
व्यापारी कल्याण आयोग बनाया जाए
आगरा। लखनऊ में हुई प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 60 से अधिक जिलों के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए।
बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा ने मांग की कि सरकार को व्यापारी कल्याण आयोग का गठन करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार द्वारा एक व्यापारी पोर्टल बनाया जाए जिसमें प्रदेश में कहीं पर भी व्यापार से संबंधित किसी भी समस्या को उस पोर्टल पर करने से 72 घंटे के अंदर संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा समस्या का निराकरण कर दिया जाए। उन्होंने कुछ अन्य सुझाव भी दिये।
----------------------
मास्क, सैनिटाइजर पढ़ाई व खाद्य सामग्री का वितरण
आगरा। एक आशा फाउंडेशन के तत्वावधान में वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय संजय अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर आवास विकास की झुग्गी-झोपड़ियों में बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर पढ़ाई व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। निःशुल्क वितरण कार्यक्रम में एक आशा फाउंडेशन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, केएम सिंघल, बीके अग्रवाल, सतीश चाहर, देवेंद्र यादव, अवधेश अग्रवाल, पार्षद सुषमा जैन, राम अग्रवाल आदि शामिल रहे।
--------------------------
प्राइमरी विद्यालय को दी राहत व शैक्षणिक सामग्री
आगरा। लायंस क्लब आगरा प्रयास ने बापू नगर, खंदारी स्थित आकांक्षा सर्वोदय प्राइमरी विद्यालय में बच्चों के लिए राहत और शैक्षणिक सामग्री भेंट की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कीं धर्मपत्नी एवं आकांक्षा महिला समिति कीं अध्यक्ष डा. प्रीति गुप्ता ने की। इस अवसर पर नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे कीं धर्मपत्नी प्रियंका, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता चौहान, जितेंद्र चौहान, श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रधानाचार्या डा. सरोज प्रशांत, क्लब के अध्यक्ष कुमार कृष्ण गोयल, सचिव रितेश मांगलिक और कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
-------------------------
नाइजीरियाई छात्र को जेल, 2018 में खत्म हो गया था वीजा
आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास कालोनी में दो दिन पहले हंगामा करने वाला नाइजीरियाई युवक अवैध तरीके से देश मे रह रहा था। उसका वीजा वर्ष 2018 में ही समाप्त हो गया था। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
नाइजीरियाई छात्र ने विगतशनिवार को आवास विकास कालोनी में स्थित पुलिस चौकी के अंदर हंगामा काटा था। चौकी का सामान उठाकर बाहर फेंक दिया था। पुलिस ने खुफिया विभाग से उसके वीजा की समय सीमा चेक कराई। जानकारी में आया कि वर्ष 2018 में ही उसका वीजा एक्सपायर हो गया था। यह छात्र एक फ्लैट में किराए पर रहता था, उसने कुछ महीने का मकान मालिक को किराया नहीं दिया था। मकान मालिक द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद वह कल सुबह आवास विकास चौकी पर पहुंचा था। वहां उसने चौकी प्रभारी के सामने ही चौकी के अंदर रखा हुआ सामान उठाकर बाहर फेंकना शुरू कर दिया था।
Post a Comment
0 Comments