खबरें आगरा की........ News At A Glance
अलवर में शिव मंदिर गिराने का आगरा में विरोध
आगरा, 24 अप्रैल। राजस्थान के अलवर जिले में शिवजी का 300 वर्ष पुराना मंदिर गिराये जाने पर यहां शहर के सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
किनारी बाजार के सभी प्रतिष्ठानों पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के विरोध में काले झंडे लगाए गए। व्यापारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर काम किया। आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पतन शीघ्र होने वाला है। शिवजी के प्राचीन मंदिर को तोड़ने व हिन्दुओं की धार्मित भावनाओं को ताक पर रखने वालों का न्याय खुद शिवजी करेंगे। कांग्रेस सरकार ने यह बहुत निंदनीय कार्य किया है। इस अवसर पर दिनेश मामा, किशोर अग्रवाल, विमल जैन, विमल नयन फतेहपुरिया, अशोक अग्रवाल, मयंक जैन, शिवा, पंकज गर्ग आदि मौजूद थे।
--------------------
कबाड़ के गोदाम में आग
आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र के आदर्श नगर में आज सुबह एक गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं उठता देख लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग के साथ गोदाम स्वामी को दी। गोदाम स्वामी ने वहां पहुंचकर सामान निकालना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
आदर्श नगर आवासीय कॉलोनी में प्रवीन जैन नाम के व्यक्ति का कबाड़ का गोदाम है। आज सुबह इस गोदाम में अचानक आग लग गई। सभी प्रकार के कबाड़ का सामान होने के चलते आग ने तेजी पकड़ना शुरू कर दिया। गोदाम से धुएं के गुबार उठता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और गोदाम स्वामी को दी। पीड़ित प्रवीन जैन ने बताया कि गोदाम में आग कैसे लगी, यह उन्हें भी नहीं पता लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी ने कूड़े में आग लगाई हो और उसके माध्यम से गोदाम में आग लग गई हो। आग की इस घटना में उन्हें काफी नुकसान हुआ है लेकिन जनहानि न होने पर उन्होंने राहत की सांस ली।
---------------------
क्षत्रिय सभा ने लगाया जोड़ों की समस्या का परामर्श शिविर
आगरा। क्षत्रिय सभा ने आज विभव नगर स्थित अमित जग्गी मेमोरियल अस्पताल में घुटने और जोड़ों की समस्या का निःशुल्क परामर्श शिविर लगाया। शिविर में दस दर्जन से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। इनमें अधिकतर घुटनों एवं जोड़ों के दर्द, नसों में दर्द, हाथ-पैरों के सुन्न होने, चलने व उठने-बैठने में तकलीफ और पैरों में सूजन आदि तकलीफ से परेशान लोग शामिल थे। शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के पूर्व वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन व आइवी हॉस्पिटल मोहाली के हैड डॉ. भानु सलूजा ने मरीजों को परामर्श दिया। उन्होंने टीएमटी तकनीक के बारे में भी लोगों को बताया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने किया। क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह चौहान, जिला महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार, महानगर अध्यक्ष राकेश सिकरवार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
-------------------------
सिन्धी हेल्पेज़ ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
आगरा। सिन्धी हेल्पेज़ के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज सुबह दस बजे शाहगंज स्थित श्री कृष्ण गौशाला में किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों के समाधान के बारे में जानकारी दी गई।
आयोजन में जे पी धर्माणी, कन्हैया सोनी, दीपक, पार्षद उमेश पेरवानी, हरीश टहिल्यानी, श्याम नोतनानी, संजय नोतनानी, टेकचंद चिभरानी, मोहन पंजवानी मनोज नोतनानी आदि का सहयोग रहा।
-----------------
साहित्यिक कृतियों का लोकार्पण
आगरा। साहित्यकार रमा वर्मा 'श्याम' की दो साहित्यिक कृतियों- 'टूटते तटबंध' (कहानी संग्रह) और 'कविता के रंग बच्चों के संग' (बाल साहित्य) का लोकार्पण रविवार को यूथ हॉस्टल में किया गया। अध्यक्षता शांति नागर ने की। मुख्य अतिथि खाटू श्याम, सीकर के संत कान दास थे। सीकर के गीतकार प्रभु दयाल वर्मा, गज़लकार अशोक रावत और कमलेश त्रिवेदी (हापुड़) विशिष्ट अतिथि थीं।
आरबीएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. सुषमा सिंह, डॉ. पुनीता पचौरी और डॉ. गीता यादवेंदु ने 'टूटते तटबंध' तथा सुशील सरित और डॉ. रेखा कक्कड़ ने 'कविता के रंग बच्चों के संग' पुस्तक की सारगर्भित समीक्षा प्रस्तुत की। यशोधरा यादव 'यशो' और रमा रश्मि ने समारोह का संचालन किया।
-----------------------
चोरी का खुलासा करने की मांग
आगरा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक एवं दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में जयपुर हाउस चंद्रलोक कॉलोनी निवासी मोहनलाल अग्रवाल से मिला और उनके यहां दिनांक 23 अप्रैल को हुई दिनदहाड़े चोरी की जानकारी ली।
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि यदि 48 घंटे में चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो 27 अप्रैल बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से चोरी के खुलासे की मांग के लिए मुलाकात करेगा । प्रतिनिधिमंडल में विनोद अग्रवाल, विष्णु बिहारी गोयल, संजय अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल आदि थे।
--------------
Post a Comment
0 Comments