खबरें आगरा की........ News At A Glance
कोरोना के छह केस और मिले
आगरा, 23 अप्रैल। जिले में लगातार छह दिन से कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने की जानकारी मिल रही है। आज शनिवार की दोपहर तक छह नए केस सामने आए। एक्टिव केस बढ़कर 21 हो चुके हैं।
एक समय ऐसा भी आया था कि एक्टिव केस केवल एक रह गया था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से संक्रमितों की कुल संख्या 36,195 हो गई है। कुल 35,709 लोग स्वस्थ हुए हैं। मृतक संख्या 465 है। शनिवार तक 26,11,685 लोगों की जांच हो चुकी थी।
------------------------
झोपड़ी में आग लगने से मासूम की मौत
आगरा। जिले के जगनेर ब्लॉक के गांव जलालपुर में आज सुबह झोपड़ी में आग लगने से वहाँ खेल रहे चार वर्षीय बच्चे की जलकर मौत हो गई।
गांव जलालपुर निवासी चोब सिंह का गांव के किनारे खेत है। उसके खेत पर ही एक झोपड़ी बनी है, जिसमें वह रहता है। आज सुबह चोब सिंह का चार वर्षीय नाती कपिल पुत्र नाहर सिंह खेलने के लिये आया हुआ था, तभी झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ी के अंदर खेल रहा चार वर्षीय मासूम भी आग में घिर गया।
बताया गया है कि झोपड़ी में जब आग लगी, तो आसपास कोई भी नहीं था। चोब सिंह झोपड़ी से दूर खेतों में काम कर रहा था। आग की लपटें जब झोपड़ी से उठते हुए देखीं, तो उसने मौके की ओर दौड़ लगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चे की आग की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिसके बाद झोपड़ी में लगी आग पर काबू पाया जा सका।
------------------------
नाइजीरियाई युवक ने पुलिस चौकी पर हंगामा काटा
आगरा। नाइजीरिया के एक युवक ने आज सुबह करीब साढ़े दस बजे आवास विकास कालोनी में पुलिस चौकी पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। उसने चौकी में रखे सामान को फेंकना शुरू कर दिया। चौकी पुलिस ने उसे थाने में ले जाकर बैठा दिया।
शुरुआत में पुलिस मुश्किल में रही कि आखिर करे क्या, भाषा समझ में आ नहीं रही थी और युवक को काबू में कर पाना भी मुश्किल हो रहा था। पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश करते तो युवक हाथ छुड़ाकर इधर उधर घूमने लग जाता और अपनी भाषा में जोर-जोर से कुछ बोले जा रहा था। चौकी पर हंगामे के दौरान रोड पर ट्रैफिक भी रुक गया।
बताया जा रहा है कि नाइजीरियन छात्र एक फ्लैट में किराए पर रहता है, उसने कुछ माह का किराया नहीं दिया था। इस पर मकान मालिक ने उसे नोटिस जारी कर दिया। इसी वजह से वह तनाव में चल रहा था। आज वह आवास विकास चौकी पर पहुंच गया। वहां पुलिस से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने चौकी में रखे सामान को फेंकना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर पीके सिंह का कहना है कि पुलिस खुफिया विभाग से उसके वीजा की जानकारी कर रही है कि कहीं वीजा एक्सपायर तो नहीं हो गया है। अगर उसका वीजा एक्सपायर हो गया होगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
------------------------
सीएनजी पंपों की संख्या बढ़ाई जाए
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर आगरा में सीएनजी पम्पों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
संगठन का कहना है कि आगरा एक पर्यटक नगरी है और यहां देश-विदेश से काफी संख्या में पर्यटक अपने-अपने वाहनों एवं किराए पर टैक्सी लेकर घूमने के लिए आते हैं। सीएनजी की अपेक्षा डीजल व पेट्रोल की गाड़ी महंगी होने के कारण ट्रैवल वाले व व्यक्तिगत वाहन चालक सी एन जी की गाड़ियां अधिक से अधिक संख्या में चलाते हैं। लेकिन शहर में गाड़ियों के हिसाब से सीएनजी पम्पों की संख्या काफी कम है। मांग करने वालों में संगठन के पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, अशोक गोयल, गुरदयाल सिंह बेदी, चरणजीत थापर, महेंद्र सिंह वर्मा आदि शामिल हैं।
------------------------
कार से कोठी की बाउंड्री तोड़ी, चालक घायल
आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में गाड़ी चला रहे दो युवकों ने खंदारी मार्ग पर एक कोठी की दीवार में टक्कर मार दी। इससे दीवार गिर गई और कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार दो लोगों में एक को काफी चोटें आईं।
खंदारी पर सड़क किनारे मकान में कमल मगन अपने परिवार के साथ रहते हैं। रात में दो बजे घर के बाहर से तेज आवाज आई। कमल ने बाहर निकल कर देखा तो घर की दीवार टूटी पड़ी थी। एक कार में दो युवक घायल पड़े थे। उनके नाम विनीत कश्यप व मोहम्मद जिलानी बताए गए हैं। कमल मगन ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल पहुंच गए।
कार चला रहे युवक विनीत कश्यप निवासी खंदारी को काफी चोटें आईं। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को गाड़ी में से एक तमंचा भी मिला। पुलिस ने दूसरे युवक मोहम्मद जिलानी से पूछा तो उसका कहना था कि रंगबाजी के लिए उन्होंने तमंचा रखा था। पुलिस ने मोहम्मद जिलानी को जेल भेज दिया।
--------------------
पांच महिलाओं को सम्मानित किया
आगरा। कल्याणम फाउंडेशन की ओर से पांचवा स्थापना दिवस और सम्मान समारोह का आयोजन आज डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय परिसर स्थित जुबली हॉल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय थे।
शिक्षा के क्षेत्र में पायल को शिखर मेमोरियल सम्मान, शिल्पकला में नीलम सिरसा को माधुरी अस्थाना मेमोरियल सम्मान, वकालत में नम्रता मिश्रा, समाज सेवा में रेखा सिंह और पत्रकारिता में मधु सिंह को कल्याणम नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। कठपुतली की कला को बढ़ावा देने के लिए राजू पपेट की टीम को भी सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि मुकेश जैन, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मोनिका सिंह और विवि रजिस्टार संजीव सिंह थे। सरोज गौरिहार ने शांतिपाठ किया गया। संचालन श्रुति सिन्हा ने किया। धन्यवाद अलका भार्गव ने दिया।
---------------------
युवक ने फांसी लगाकर जान दी
आगरा। फतेहपुरसीकरी में निजी वाहन चलाने वाले एक युवक ने राजकीय उद्यान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाले गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने जांच की मांग को लेकर सड़क पर जाम भी लगा दिया।
गांव दूरा निवासी वाहन चालक सुनील सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी गांव दूरा फतेहपुर सीकरी आगरा भरतपुर मार्ग पर गाड़ी चला कर अपना जीवन यापन करता था। शनिवार को सुनील ने अपनी मां से कुछ रुपये मांगे थे। रुपये न मिलने पर वह गुस्सा होकर फतेहपुरसीकरी आ गया। बाईपास के पास राजकीय उद्यान में पहुंच कर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने गांव वालों के सहयोग से शव को पेड़ से उतारा। मृतक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक पर्ची मिली जिसमें उसका मोबाइल नंबर था। पुलिस ने मोबाइल नंबर से परिवार वालों को सूचना दी।
--------------------
Post a Comment
0 Comments