खबरें आगरा की..... News At A Glance
विद्युत विभाग के खिलाफ व्यापारियों का प्रस्तावित आंदोलन स्थगित
आगरा, 11 अप्रैल। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और टोरंट पावर कम्पनी के अधिकारियों के साथ आज हुई बातचीत के बाद फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल (फेम) ने विद्युत विभाग के खिलाफ अपना प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए फेम के महामंत्री ब्रजेश पंडित ने बताया कि गैलाना रोड स्थित विद्युत भवन में हुई वार्ता में फेम की सभी मुख्य मांगों पर सहमति बन गई। मुख्य अभियंता ने टोरंट के अधिकारियों को सभी मांगों को 30 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए। टोरंट के अधिकारियों ने भी उपभोक्ताओं के हित में शीघ्र समस्यायों के समाधान का आश्वासन दिया। वार्ता में एस के अग्रवाल, कुलदीप कुलश्रेष्ठ, मोहन स्वरूप, राम प्रकाश अग्रवाल, विमर्श पंडित, भूपेंद्र सिंह सोबती, डीसी शर्मा, हरेश अग्रवाल, ब्रजेश पंडित, मनोज खंडेलवाल, विकास मोहन बंसल, शिशिर भगत, माधव मोहन बंसल आदि शामिल रहे।
------------
आगरा। कैलाश मंदिर परिसर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दूसरे दिन सोमवार को 51 कन्याओं का पूजन किया गया। साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वालों का भी सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रजनीकांत माहेश्वरी अध्यक्ष बृज क्षेत्र भाजपा, पूर्व स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, भवेंद्र शर्मा ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मानित होने वालों में आनंद शर्मा, भानु प्रताप सिंह, एके सिंह, डा. रजनीश त्यागी, सुनील विकल, बंटी ग्रोवर, निषिराज, अनिल जैन, डा डी वी शर्मा, डा राजेंद्र मिलन, आदर्श नंदन गुप्ता, संजय गुप्ता, रुचि चतुर्वेदी शामिल रहीं। कार्यक्रम में महंत निर्मल गिरि, अभिषेक गोस्वामी, शिवम गोस्वामी का योगदान रहा।
--------------
आगरा। उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन एवं क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर मिस्टर आगरा मिस्टर यूपी मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप संपन्न हुई। इसमें 22 राज्यों के कुल 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में 50 साल की उम्र तक के पुरुषों में समीर हलदर वेस्ट बंगाल से पहले स्थान पर, केरल से गिरीश दूसरे स्थान पर, त्रिपुरा से रूपक विश्वास तीसरे स्थान पर रहे। 50 प्लस पुरुष केटेगरी में रोहित चौहान उत्तर प्रदेश प्रथम, गिरीश पोवाडे महाराष्ट्र द्वितीय, विद्युत सरकार झारखंड तृतीय, मास्टर 60 प्लस में सुनील गणेश विदर्भ पहले स्थान पर, मनोज एम कांबले महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर, गुहा विश्वास तीसरे स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, मेडल तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीनेश मित्तल, मोहित वर्मा, राहुल शर्मा, राजेश कुशवाहा, प्रवीण यादव, सुनील चौधरी उपस्थित रहे। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने भी आकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
-----------
युवक बिरादरी की राष्ट्रीय कार्यशाला आगरा में
आगरा। युवक बिरादरी (भारत) द्वारा देश के विभिन्न भागों से आ रहे करीब सौ युवाजनों की कार्यशाला 12 अप्रैल से होटल ग्रांड में आयोजित की गई है। कार्यशाला का उदघाटन नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा किया जायेगा।
कार्यशाला में रिटायर्ड चीफ फॉरेस्ट कंजरवेटर डॉ. दिनेश कुमार त्यागी, आईटी क्षेत्र के अपूर्व मंकड, युवक बिरादरी की ट्रस्टी प्रोफेसर स्वर क्रांति, धवल फडके, मुंबई के निहार देवरुखकर, पूना के पंकज इंगोले, मुंबई के नागेंद्र राय को दिशादर्शक के रूप में आमंत्रित किया गया है। उ.प्र. युवक बिरादरी के संस्थापक अध्यक्ष अरुण डंग इस कार्यशाला के स्वागताध्यक्ष हैं। कार्यशाला के शुभारंभ पर विभिन्न भारतीय भाषाओं के कार्यक्रम 'एक सुर एक ताल' का भी आयोजन किया जाएगा।
------------
Post a Comment
0 Comments