खबरें आगरा की............ News At A Glance

शादी से दो दिन पहले दूल्हा गायब
आगरा, 21 अप्रैल। थाना एत्मादुद्दौला के कछपुरा क्षेत्र में बारात जाने से दो दिन पहले दूल्हा रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया। चर्चा है कि दूल्हा किसी अन्य युवती से प्रेम करता था।
बताया गया है कि गायब युवक बरातियों के जाने के लिए गाड़ी बुक करने गया था। तब से लौटा नहीं है। परिजन परेशान हैं। उन्होंने एसएसपी से बेटे को तलाशने की अर्जी लगाई है। 
दूसरी ओर दूल्हे के नहीं मिलने से दुल्हन का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया गया। थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के रोहित का रिश्ता शाहगंज क्षेत्र की युवती से तय हुआ था। विगत 17 अप्रैल को लगुन-सगाई का कार्यक्रम हुआ। 21 अप्रैल को बरात जानी थी। इसके लिए दोनों के घर में रिश्तेदार आ चुके थे। रोहित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल की सुबह बेटा घर से निकला। उसने बताया कि बारात जाने के लिए गाड़ी बुक करके लौट आएगा। अपने पास रुपये भी रखकर ले गया। इसके बाद शाम तक घर नहीं आया। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। परिजन एसएसपी से भी मिले। उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए। युवक की आखिरी बार बात अपने दोस्त से हुई थी। पुलिस ने दोस्त को बुलाया। मगर, उसका भाई आया। उससे पूछताछ की। अब पुलिस युवक के दोस्त की तलाश में लगी है।
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि रोहित न्यू आगरा क्षेत्र की एक युवती के संपर्क में भी था। उससे शादी की बात चली थी। वह उससे फोन पर बात करता था। पुलिस ने युवती से पूछताछ की। उसने यही कहा कि वह उसके बारे में कुछ नहीं जानती है। पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी है। युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
--------------------
तीन ब्लॉकों में लगे स्वास्थ्य मेले
आगरा। आजादी अमृत महोत्सव के तहत आज ब्लाक अछनेरा, फतेहपुरसीकरी और बिचपुरी स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया।
ब्लाक अछनेरा और फतेहपुरसीकरी के स्वास्थ्य मेलों का उदघाटन विधायक बाबूलाल ने किया। मेलों में आगरा जनपद के ग्रामीण इलाकों से आकर जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य लाभ लिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा में 500 मरीजों का पंजीकरण हुआ, 72 लोगों को चश्मे का वितरण किया गया, 45 गोल्डन कार्ड बनाए गए, 29 लोगों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। ब्लाक बिचपुरी के स्वास्थ्य मेले में 1217 मरीज देखे गए, 498 ब्लड टेस्ट, 71 कोविड वैक्सीनेशन, 197 आयुष्मान ओपीडी, 20 आयुष्मान कार्ड, 45 आई डी बनाई गई।
-------------------------
जिला जज ने किया ''संकल्प-प्याऊ'' का शुभारंभ
आगरा। संकल्प सेवा संस्था की एक और आरओ जल को घड़ों में शीतल कर जल सेवा "प्याऊ" का शुभारंभ दीवानी स्थित मंदिर में जनपद न्यायाधीश विवेक संगल ने किया।
जिला जज ने अपने संबोधन में कहा कि जल जीवन का आधार है और सबसे बड़ा पुण्य है। संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि संस्था जल सेवा, रक्तदान, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में कार्य करती है।
इस अवसर पर नीरज गौतम,नजारत प्रभारी/अपर जिला जज, सुधीर कुमार, अपर जिला जज-प्रथम,  लोकेश नागर-अपर जिला जज एवं मोहम्मद राशिद-अपर जिला जज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
---------------------


दयालबाग में भी मिले कोरोना संक्रमित
आगरा। दयालबाग में गुरुवार को तीन कोरोना संक्रमण के मामले मिले। एक पुरुष और दो महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक दिन पूर्व कमलानगर में चार कोरोना संक्रमित मिले थे।
मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दयालबाग में मिले कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक 20 और एक संक्रमित 48 वर्ष का है। तीसरा संक्रमित 60 वर्ष का है। इनका घर पर ही इलाज चल रहा है। तीन नए केस मिलने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हो गई है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments