खबरें आगरा की........ News At A Glance
नाट्य पितामह राजेन्द्र रघुवंशी को किया याद
आगरा। नाट्य पितामह स्व. राजेंद्र रघुवंशी की 103वीं जयंती के अवसर पर शहर के सामाजिक व साहित्यिक कर्मियों ने उन्हें याद किया। मदिया कटरा स्थित कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि वह कुशल नाटककार के साथ साहित्यकार और दिग्गज पत्रकार भी थे।
साहित्यकार अशोक रावत, एमपी दीक्षित, रमेश पंडित, शरद गुप्ता ने कहा कि स्व. रघुवंशी एक व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था थे। उन्होंने नाटक कारों की एक पौधे तैयार की है, जो देश और दुनिया में नाम कमा रही है।
आगरा इप्टा के कलाकार भगवान स्वरूप योगेंद्र, सुनीता धाकड़, यशोदा सक्सेना, असलम खान, जयकुमार, कमल गोस्वामी, अनुज गोस्वामी, मोहित सिकरवार, बृजेश श्रीवास्तव, राधेश्याम यादव स्वर्गीय रघुवंशी की कृतियों को प्रस्तुत किया। आगरा इप्टा के महासचिव दिलीप रघुवंशी ने स्व. रघुवंशी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रविंद्र रघुवंशी, शकील चौहान, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. महेश धाकड़, मीतेन रघुवंशी, सिद्धार्थ रघुवंशी आदि मौजूद रहे। धन्यवाद नीतू दीक्षित ने दिया।
-----------------
डीईआई में नाट्य महोत्सव का समापन
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक नाट्य महोत्सव का समापन हो गया। नाट्यविधा एवं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अंग्रेजी, हिंदी व संस्कृत विभाग द्वारा नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के अन्तिम दिन इन्स्टीट्यूट के कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा अपूर्वः प्रतिशोधः (संस्कृत) तथा प्रेम विद्यालय गर्ल्स इंटरमीडिएट काॅलेज की छात्राओं द्वारा दंभ कबहुँ नहिं कीजिए (हिन्दी) नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस पी सिटी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता थे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित करके उनका उत्साहवर्धन किया। डीईआई के निदेशक प्रो. प्रेम कुमार कालरा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। नाट्य महोत्सव का संयोजन डॉ. सोनल सिंह, डॉ. दयाल प्यारी सिन्हा एवं डॉ. नंदिनी रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की शोधार्थी सदफ़ इश्त्याक के द्वारा किया गया। नाट्य महोत्सव के समापन सत्र में निर्णायक मंडल डाॅ. विजय शर्मा, आगरा काॅलेज के अंग्रेजी विभाग के डाॅ. प्रियम अंकित और आर. बी. एस. काॅलेज के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डाॅ. छगनलाल शर्मा द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।----------------
अपनी आईडी कभी भी साइलेन्ट न छोड़ें
आगरा। वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मासिक स्मार्ट क्लास सम्पन्न हुई जिसमें जागरूकता का विषय था- साइबर क्राइम से बचाव एवं उपाय।
स्मार्ट क्लास में महिलाओं ने जमकर सवाल पूछे व सवालों के जवाब में बताया गया कि अपनी फेसबुक आईडी को कभी साइलेंट मोड पर न छोड़ें। इसके साथ ही अपने आईडी पासवर्ड को क्रिएट करने में स्मॉल कैपिटल दोनों वर्ड्स का इस प्रकार इस प्रकार प्रयोग किया जाए कि वह आसानी से हैकर्स के हाथ न लगे। इसी तरह की अनेक भ्रांतियां महिलाओं ने साइबर लॉ एंड के एक्सपर्ट गौरव जैन से दूर कीं। उन्होंने साइबर क्राइम एंड लॉ से जुड़े अपराधों के विषयों को विस्तार से समझाया।
संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। महासचिव दीपिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीता मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, मधुबाला अग्रवाल, आदि ने साइलेंट आईडी को डिलीट करने का तरीका भी सीखा। इस अवसर पर एडवोकेट पंकज कुमार, एडवोकेट योगेंद्र, रजनीश त्यागी, ओमजी, मनोरमा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, रितु अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, प्रतिभा तोमर, डिंपल गर्ग, मंजू यादव आदि ने अपनी अपनी समस्याएं रखीं।
----------------
आरबीएस डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न
आगरा। आरबीएस डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के चुनाव बुधवार को कॉलेज के छात्र कल्याण भवन में निर्विरोध संपन्न हुए। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर युवराज सिंह महामंत्री, मनोविज्ञान विभाग की डॉ. मधुबाला आगरा परिसर सचिव, एनिमल हसबेंड्री विभाग के डॉ. पवन कुमार सिंह बिचपुरी परिसर सचिव, अकाउंट्स एंड लॉ विभाग की डॉ. कल्पना बंसल सांस्कृतिक सचिव और मनोविज्ञान विभाग के सुधीर कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए।
डॉ. सुरेखा तोमर (भौतिकी), डॉ. आलोक (सांख्यिकी), डॉ. विवेक कुमार सिंह (जूलॉजी), डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा (हिंदी), डॉ. एसपी मौर्या (एग्रोनॉमी), डॉ. बृजेश चतुर्वेदी (हॉर्टिकल्चर), डॉ. हरिकांत (केमिस्ट्री) और डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार सिंह (हौर्टिकल्चर) सहित आठ कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गए।
Post a Comment
0 Comments