खबरें आगरा की..... News At A Glance
राहुल द्रविड़ सपरिवार पहुंचे फतेहपुरसीकरी
आगरा, 02 अप्रैल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ आज सुबह करीब आठ बजे अपने परिवार के साथ फतेहपुरसीकरी पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी विजेता पेंढारकर और बेटे समित व अन्वय थे।
द्रविड़ और उनके परिवारीजन पूरे समय पुलिस के सुरक्षा घेरे में रहे। स्मारक के इतिहास, वास्तुकला आदि के बारे में उन्होंने गाइड से जानकारी की। द्रविड़ ने दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, चौपड़, आंख-मिचौली, खजाना महल, ज्योतिष छतरी, मदरसा, टर्की सुल्ताना, अनूप तालाब, पंच महल, बीरबल पैलेस, अस्तबल, जोधाबाई पैलेस आदि का भ्रमण किया।
स्मारक का भ्रमण करने के साथ उन्होंने सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी कर मन्नत का धागा बांधा। वह करीब डेढ़ घंटे तक स्मारक में रुके।
--------------------------
स्कूलों, पार्कों में मनचलों पर पुलिस की नजर
आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नवरात्र के मौके पर मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश का असर शहर में भी देखने को मिला। एंटी रोमियो स्क्वायड फिर से एक्टिव मोड में दिखाई दिया। पुलिस ने स्कूलों और पार्कों के आसपास अभियान चलाकर कई युवकों के चालान काटे तो कई को चेतावनी दी। लड़कियों को परेशान करने वाले मनचलों पर पुलिस की विशेष नजर रही।
एसपी सिटी ने क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत सत्यनारायण व क्षेत्राधिकारी लोहामंडी अर्चना सिंह सहित थाना शाहगंज के थाना इंचार्ज समेत पुलिस बल के साथ कॉलेज, स्कूल संचालकों और छात्राओं से उनका हाल भी जाना। पुलिस प्रशासन ने तय किया है कि शहर के हर गर्ल्स स्कूल व कॉलेज के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा। कॉलेज व मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला व लड़कियों के साथ मनचलों द्वारा की जाने वाली हर हरकत पर एंटी रोमियो स्क्वायड की पैनी नजर रहेगी।
--------
ताजमहल पर लपकों की धरपकड़ का अभियान
आगरा। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के निर्देश ओर पुलिस ने आज से ताजमहल पर लपकों की धरपकड़ का अभियान भी छेड़ दिया।
गौरतलब है कि दुर्गाशंकर मिश्रा पूर्व में आगरा के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। पिछले दिनों आगरा दौरे पर आने के दौरान उन्होंने लपकों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे।
अभियान के तहत आज से शिल्पग्राम में पर्यटन थाने की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। तय किया गया है कि ताज के आसपास लपके नजर आए, तो पुलिस उन्हें पकड़ कर जेल भेजेगी। पुलिस को लपकों के साथ ही अवैध गाइडों पर भी नजर रखने के निर्देश दिये गए हैं।
------------
देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
आगरा। चैत्र नवरात्र के पहले दिन आज सुबह से शहरभर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आई। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई।
पूजा की थालियां लिए भक्त सुबह ही बड़ी संख्या में मंदिरों में जुटना शुरू हो गए। घण्टे-घड़ियालों की ध्वनि के साथ मातारानी की आरती की गई।
दो साल तक कोरोना वायरस संक्रमण का खौफ और पाबंदियां लगी रहने से लोग घर में रहकर ही पूजा कर रहे थे। इस बार पाबंदियां खत्म हो चुकी हैं तो मंदिरों में हजारों की संख्या में लोग नजर आए।
---------------
डौकी में युवक की गोली मारकर हत्या
आगरा। जिले के थाना डौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े यमुना के घाट पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे जमीनी रंजिश बताई गई है।
डौकी क्षेत्र के गांव बरौली गुर्जर खादर के रहने वाले 28 वर्षीय छत्रपाल पुत्र ब्रह्मजीत यमुना किनारे रसूलाबाद घाट पर अपने खेतों पर काम कर रहा था, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घेरकर गोली मार दी। छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि गांव के ही वकील पुत्र नवाब सिंह, चंद्रभान पुत्र नवाब सिंह से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों ने फोन कर छत्रपाल को यमुना किनारे बुलाया और गोली मार दी। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है।
-------------------
Post a Comment
0 Comments