खबरें आगरा की......... News At A Glance

डीएम, एसएसपी निकले पैदल गश्त पर
आगरा, 19 अप्रैल। राजधानी दिल्ली में धार्मिक शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हुए उपद्रव के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपदों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अधिकतम ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। 
मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में आज सायंकाल जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने शहर अल्पसंख्यक व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। इन अधिकारियों ने एमएम गेट, नाई की मण्डी, मन्टोला सहित अन्य स्थानों पर पैदल गश्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कोतवाली, क्षेत्राधिकारी छत्ता, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी छत्ता, थाना प्रभारी मन्टोला, थाना प्रभारी एमएम गेट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सिकंदरा से रुनकता होकर फतेहपुरसीकरी के लिए बस सेवा 
आगरा। परिवहन निगम ने पर्यटकों को राहत पहुंचाने के लिए सिकंदरा से रुनकता होते हुए फतेहपुरसीकरी के लिए बस सेवा शुरू की है। इस सेवा का शुभारंभ आज विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया।
आरएम मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि इस सेवा के तहत बसें आईएसबीटी से प्रारंभ होकर सिकंदरा, रुनकता होते हुए फतेहपुरसीकरी पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ईदगाह बस अड्डे से किरावली और दाऊदपुरा के लिए भी दो बसें संचालित की जा रही हैं।
---------------------
डी.ई.आई. में कला प्रदर्शनी 'रंगावली' का शुभारंभ
आगरा। ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, में आज से दो दिवसीय कला प्रदर्शनी "रंगावली" 'ललित कला का इंद्रधनुष' का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विकास कुमार, एसपी सिटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का उदघाटन किया। 
कला प्रदर्शनी में बी.एफ.ए., एम.ए., बी. वॉक. (कमर्शियल आर्ट, सेरेमिक एंड पॉटरी और टेक्सटाइल) की छात्राओं तथा विभाग के शोधार्थियों द्वारा विविध कला कार्य पेंटिंग, प्रिंटमेकिंग, अप्लाइड आर्ट, मूर्ति शिल्प, पोट्रेट स्टडी, मिनिएचर पेंटिंग आदि का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी के संरक्षक प्रोफेसर प्रेम कुमार कालड़ा, निदेशक, डी.ई.आई. ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तर के निदेशक डॉ. अशोक श्रोत्रिय ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
------------------

अखिलेश यादव कल आगरा में
आगरा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कल 20 अप्रैल को यहां आ रहे हैं। 
पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश इटावा से सड़क मार्ग से सायं पांच बजे यहां पहुचेंगे और नगला पदमा सदर स्थित भीमनगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष अजयशील गौतम के निवास पर जाएंगे। इसके बाद वे फतेहाबाद मार्ग स्थित एक होटल में एक विवाह समारोह में शामिल होंगे। रात साढ़े आठ बजे वे सैफई के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।
--------------------

जोड़ों के दर्द का निःशुल्क चिकित्सा शिविर
आगरा। जिला क्षत्रिय सभा द्वारा आईवी अस्पताल, मोहाली के सहयोग से 24 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक विभव नगर स्थित अमित जग्गी मेमोरियल अस्पताल में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद और मोहाली के भूतपूर्व वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन तथा जोड़ प्रत्यारोपण आइवी हॉस्पिटल मोहाली के डायरेक्टर और हेड डॉ. भानु सलूजा खुद के द्वारा ईजाद की गई आधुनिकतम टीएमटी तकनीक के साथ मरीजों को निःशुल्क सेवाएँ प्रदान करेंगे। 
----------------------

रोज मिलने लगे कोरोना संक्रमित
आगरा। शहर धीरे-धीरे कोरोना की चौथी लहर के खतरे की ओर बढ़ रहा है। शहर में आज तीन और कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। एक दिन पहले पांच नए संक्रमित मरीज मिले थे।
संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।  बाहरी पर्यटकों और लोगों पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने एक बार फिर बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर जांच शुरू करा दी है।
सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से कोविड से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बेवजह भीड़भाड़ में जाने से बचें।
-------




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments