खबरें आगरा कीं........ News At A Glance

----------Advt-----------
-------~
-----------News----------

दवा विक्रेताओं ने किया शिवहरे का स्वागत
आगरा, 17 अप्रैल। महानगर कैमिस्ट एसोसियेशन ने नवनिर्वाचित विधानपरिषद सदस्य विजय शिवहरे का 51 किलो की माला पहनाकर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। यूपीसीडीएमए के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी एवं आगरा इकाई के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें श्रीराम मंदिर का मॉडल भेंट किया।
संस्था के अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं महामंत्री संजय चौरसिया ने दवा व्यापारियों की दो प्रमुख समस्या जीएसटी सरलीकरण एवं ऑनलाइन फार्मेसी की समस्या को सरकार तक पहुँचने का अनुरोध किया।  इस दौरान विजय शिवहरे ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। स्वागत समारोह में अजित दुबे, अमित गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, चंद्र प्रकाश पहुजा, वेद प्रकाश अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, कपूर चंद्र अग्रवाल, हरविंदर सिंह, देवेंद्र आहूजा, पंकज अग्रवाल, निशी गोगिया, राजीव तनेजा, रोहताश सिंह, विमल स्वरूप, नितिन अग्रवाल, पवन शर्मा, मनोज कलवानी आदि उपस्थित रहे।
------------------------
नवीन जैन पुनः अध्यक्ष बने
आगरा। आज रविवार को वाटर वर्क्स बलकेश्वर स्थित अतिथि वन कमेटी के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें सर्वसम्मति से महापौर नवीन जैन को कमेटी का पुनः अध्यक्ष बनाया गया। मंत्री पद पर गोपाल प्रसाद और कोषाध्यक्ष पद पर नीरज अग्रवाल को चुना गया। ऑडिटर सीए दीपेंद्र मोहन चुने गए जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रूप किशोर अग्रवाल, राजेश मंगल, अनूप गोयल, बालकिशन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, हर्ष गोयल, प्रवीन बंसल, विनीत, राजेश अग्रवाल आदि का चुनाव हुआ। 
-------------------
डॉक्टर संध्या जैन अध्यक्ष, डॉ निधि दीक्षित सचिव
आगरा। सिकंदरा-बोदला डॉक्टर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। आवास विकास स्थित एक होटल के प्रांगण में नई कार्यकारिणी ने पदभार संभाला। इसमें अध्यक्ष डॉक्टर संध्या जैन, सचिव डॉ निधि दीक्षित, कोषाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंघल को मनोनीत किया गया।
इसके साथ 30 लोगों की कार्यकारिणी घोषित की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ संध्या जैन ने कहा कि सभी सदस्यों की सुरक्षा प्राथमिकता है एवं सभी सदस्य सदस्यों के आपसी तालमेल से एवं एकता के साथ मिलकर कार्य करेंगे। सचिव डॉ निधि दीक्षित ने कहा कि प्रत्येक सदस्य मिलजुल कर अपने हर अच्छे-बुरे में एक दूसरे का साथ देकर परिवार की तरह घुल मिलकर रहेंगे। डॉ. अर्चना सिंघल ने कहा कि हम चिकित्सक कितनी मेहनत करके एक-एक पाई पाई जोड़ करके जो धन एकत्रित करते हैं उसका सदुपयोग करना है उनके कार्यकाल का केंद्र बिंदु रहेगा।
---------------
पुलिस की आपात सेवाओं के बारे में बताया
आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवाओं के बारे में जागरूकता अभियान के तहत रविवार को उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया गया।
दरेसी स्थित चिमनलाल चौराहा पर हुए इस कार्यक्रम में डायल-112 के जनपद प्रभारी मिराज अली ने द्वारा व्यापारियों को कई विशेष जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम में विनय कामरा, संजीव गोयल, सचिन अग्रवाल एवं सचिन गोयल, समित अरोरा, नवीन अग्रवाल एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
---------------------
चित्रकार अनन्या को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
आगरा। शहर की प्रतिभाशाली बालिका अनन्या शर्मा को इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया है। आज तक किसी भी युवा चित्रकार की इतनी बड़ी संख्या में पेंटिंग की बिक्री नहीं हुई, जितनी अनन्या शर्मा की बनाई पेंटिंग की हुई है। 
अनन्या शहर के फिजीशियन और कार्डियोलॉजिस्ट  डॉ. डीपी शर्मा की बेटी हैं। अनन्या ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पेंटिंग बनाने का शौक है। उसने तीन दिन में पेंटिंग में करीब 26 लाख रुपये कमाए हैं। इसके बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने उन्हें इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा है।
-------------
ताजमहल की टिकट महंगी होगी
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण ने ताजमहल की टिकट दर बढ़ाने का निर्णय लिया है। शनिवार को एडीए कार्यालय में कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह सहमति बनी। घरेलू पर्यटक की टिकट दस रुपये बढ़कर 50 की जगह 60 रुपये हो जाएगी। विदेशी पर्यटकों की टिकट दर 100 रुपये बढ़कर 1350 की जगह 1450 रुपये हो जाएगी। 
बैठक में एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं पर्यटन विभाग अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में ताजमहल की टिकट दर बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति बन गई। 
-----
18 को फतेहपुरसीकरी में अनूप जलोटा की भजन संध्या
आगरा। मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को हुई एडीए बोर्ड की बैठक में 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस पर फतेहपुर सीकरी में भजन संध्या आयोजित करने का निर्णय हुआ। एडीए व एएसआई संयुक्त रूप से इसके आयोजक होंगे। इसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा भक्ति धारा बहाएंगे।
एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सोमवार शाम 6:30 बजे से फतेहपुरसीकरी के अनूप तालाब पर सूफी कलाम के साथ ओडिसी नृत्य की ग्रुप प्रस्तुति होगी। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में गजल गायक सुधीर नारायन सूफी कलाम प्रस्तुत करेंगे। मधुमिता राउत ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देंगी। इसके बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा के सुर गूंजेंगे।
बैठक में एडीए के ताज व्यू प्वाइंट को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।
---------------------


लाउडस्पीकर से अजान के खिलाफ सड़क पर हनुमान चालीसा
आगरा। महाराष्ट्र से उठे लाउडस्पीकर मामले को लेकर शहर में भी योगी यूथ ब्रिगेड ने मोर्चा खोल दिया है। योगी यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर सड़क जाम कर रोड पर लाउडस्पीकर लगाकर विशाल हनुमान चालीसा और महाआरती का कार्यक्रम किया गया।
योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में शमशाबाद रोड स्थित राजपुर चुंगी पंचमुखी हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए, जहां उन्होंने जमकर नारे लगाए। नजदीक ही कुछ दूरी पर ही मस्जिद भी थी। जैसे ही मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान शुरू हुई तो सभी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही बैठकर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने के दौरान काफी लंबा जाम भी लग गया।
-----------

----advt-------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments