खबरें आगरा की........ News At A Glance.

कलाकारों ने गीतों से दी लता को श्रद्धांजलि
आगरा, 16 अप्रैल। आगरा कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में सुरों की सरस्वती भारतरत्न लता मंगेशकर को प्रतिभावान कलाकारों द्वारा सुर और नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. शोभी माथुर एवं अतिथि धनवन्तरी पाराशर, डॉ. एएस सचान, अरुण डंग व नितिन गोयल ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 
तकनीकी निदेशक अनुराग माथुर ने पीपीटी के माध्यम से लता मंगेशकर के जीवन की झलकियाँ दिखाईं। रुचि शर्मा एवं रुचिता भटनागर द्वारा तैयार उनके गीतों पर बच्चों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। फिरोजाबाद से आयी मशहूर नृत्यांगना तनिष्का सक्सेना ने अपने नृत्य द्वारा श्रोताओं को तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया। संचालन महासचिव आरपी सक्सेना एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने किया। संगत पैड- मुकेश शुक्ला, तबला- शैलेश सक्सेना कीबोर्ड- देवेश अग्रवाल एवं हरमोनियम पर सुभाष सक्सेना द्वारा की गयी। कलाकारों में सिमरन, देवेश, डॉ. सुजाता अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, डॉ. मंजरी शुक्ला, सचिन कुमार, डॉ. आश्वना सक्सेना, अनुष्का माथुर, रवि शंखवार, डॉ. केसी धाकड़, डॉ. शोभी माथुर, आरोही श्रीवास्तव, समृद्धि त्यागी, दिव्यांशी सिंह, आर्य शर्मा, उर्वशी शर्मा, वर्षा चौहान, गुनगुन गुप्ता, दिशा वर्मा, आकृति जैन आदि ने अपनी प्रस्तुति देकर लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
----------------------------


कल से चार दिन आधे शहर में जलसंकट
आगरा। जलसंस्थान कल 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आधे शहर में जलापूर्ति नहीं कर सकेगा। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 17 और 18 अप्रैल को जीवनी मंडी रोड में 1200 एमएम की पानी की लाइन बिछाई जाएगी। यह कार्य 143 करोड़ रुपये से हो रहा है। जीवनी मंडी वाटरवर्क्स का एक पंप बंद रहेगा जबकि 18 से 20 अप्रैल तक शाहगंज स्थित नए जोनल पंपिंग स्टेशन की पाइप लाइन में कनेक्शन होगा। सिकंदरा स्थित गंगाजल और एमबीबीआर प्लांट बंद रहेंगे। आधे शहर में पानी की आपूर्ति ठप रहेगी। टैंकरों से पानी भेजा जाएगा।
जीवनी मंडी रोड में 30 मीटर की पानी की लाइन को बदला जा रहा है। यह कार्य पिछले सप्ताह शुरू हुआ था। इस रोड से होकर 80 साल पुरानी लाइन गुजरी है। एलआईसी बिल्डिंग के पास नई लाइन से कनेक्शन किया जाएगा। 
------------------------
बन्दियों को पर्याप्त सुविधाओं के निर्देश 
आगरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नवीन कुमार ने आज शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर बन्दियों को पर्याप्त सुविधाएं दिए जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने महिला चिकित्सा वार्ड, महिला पाकशाला तथा महिला एवम पुरुष बैरकों  का निरीक्षण किया। महिला बैरक में महिलाएं एवं बच्चे जमीन पर लेटे हुए पाए गए, इस पर उन्होंने  चटाई या दरी उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान सचिव ने समुचित साफ-सफाई  बनाए रखने को भी कहा। उन्होंने बैरकों में उपस्थित बंदियों से पूछताछ कर उनकी समस्याओ को भी सुना तथा कहा कि जिन बंदियों की अपील तैयार नहीं है वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क अपील तैयार करा सकते हैं। 
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के अधीक्षक पी डी शालोनिया, डिप्टी जेलर, हरवंश पाण्डेय भी उपस्थित रहे। 
---------------------
सभी विकास खंडों में लगेंगे स्वास्थ्य मेले 
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले के सभी विकास खंडों के स्तर पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जाएंगे।
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई स्वास्थ्य एवं संबंधित अन्य अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद राजकुमार चाहर ने की । बैठक में बताया गया कि इन मेलों का आयोजन 18 से 23 अप्रैल तक होगा। स्वास्थ्य मेलों में जनसामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण व बीमारियों के अनुसार निःशुल्क दवाएं वितरित की जाएंगी। इसके साथ-साथ आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण व विभिन्न खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
--------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments