खबरें आगरा की.... News At A Glance

छात्राओं को बताए साइबर क्राइम से बचने के तरीके
आगरा, 15 अप्रैल। असामाजिक तत्वों से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा छह से बारह तक की छात्राओं के लिए साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फेसबुक, इंस्टाग्राम, जी-मेल के माध्यम से शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना या अन्य किसी भी प्रकार से कोई भी व्यक्ति परेशान करता है, तो किसप्रकार स्वयं को सुरक्षित करना है, के बारे में अवगत कराया गया।
विद्यालय के सूचना एवं प्रौद्यौगिकी विभाग के प्रमुख गौरव अरोरा ने साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी शिकायत को राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर रजिस्टर करना सिखाया। सूचना एवं प्रौद्यौगिकी प्रशिक्षक पारितोष भारती ने पी.पी.टी. के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल माध्यम पर किसी भी कार्य को करते हुए हम थोड़ी सी सावधानी से स्वयं को साइबर अपराध से सुरक्षित कर सकते है। साइबर क्राइम से संबंधित कोई भी परेशानी होने पर 1930 फोन नम्बर पर कॉल करें (नेशनल साइबर क्राइम) यह सेवा 24x7 उपलब्ध है। 
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक होने पर जोर देते हुए कहा कि आप सभी को डरना नहीं है, असामाजिक तत्वों से डटकर मुकाबला करना है। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की काउंसलर आसिया कैफ ने किया। 
--------------------


निजी स्कूलों को फीस में वृद्धि का आदेश दुर्भाग्यपूर्ण
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के नेताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा निजी स्कूलों में फीस बढ़ाने का आदेश पारित करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना की वजह से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक हो गई है। सरकार द्वारा इस तरह के आदेश देने से अभिभावक बिल्कुल टूट चुके हैं। सरकार ने फीस में विद्यालयों में बढ़ोतरी को हरी झंडी देकर अभिभावकों के हितों पर चोट करने का कार्य किया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस साल महंगाई भी चरम सीमा पर है और उस पर प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि आग में घी का काम करने जैसा है। सरकार के इस आदेश के निजी शिक्षण संस्थान और बेलगाम हो जाएंगे।
बयान जारी करने वालों में संगठन के पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, राहुल अग्रवाल, किशन कुमार अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, सलीम जब्बार, अखिल जैन,  गिरीश चंद गोयल, महेंद्र कुमार जैन, राजकुमार भगत, प्रदीप कुमार लूथरा, सरिता गौतम, नीतू अग्रवाल आदि शामिल हैं।
--------------------
18 अप्रैल की सभी स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश
आगरा। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर 18 अप्रैल को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों को पर्यटक नि:शुल्क देख सकेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिये हैं।
लोगों को इन धरोहरों के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 18 अप्रैल को फतेहपुरसीकरी में फोटो प्रदर्शनी तथा बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम करेगा। सभी स्मारकों पर पर्यटकों को जागरुक करने वाले बैनर लगाए जाएंगे, जिनमें स्मारकों को न खुरचने, नाम न लिखने, पत्थरों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की जाएगी।
-----------------
होटल एसोसिएशन ने किया विजय शिवहरे का स्वागत
आगरा। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की मासिक बैठक में नवनिर्वाचित विधानपरिषद सदस्य विजय शिवहरे का स्वागत किया गया। 
शिवहरे खुद भी इस संस्था के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि वह आगरा के होटल व्यवसाय के उत्थान के लिए नई योजनाएं बना रहे हैं। शीघ्र ही प्रदेश के पर्यटन मंत्री के साथ एसोसिएशन की बैठक कराई जाएगी। बैठक में राकेश चौहान, संजीव जैन, संदीप अरोड़ा, माधव मोहन बंसल, राजेश कालिया, संजीव भारती, दीपक गुप्ता,राजकुमार खंडेलवाल, अजय भार्गव समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

------------------


बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र का मुकदमा
आगरा। थाना हरीपर्वत में शंकर ग्रीन बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अनुराग अग्रवाल का आरोप है कि बिल्डर्स ने उसको आवंटित फ्लैट साजिश के तहत दूसरे ग्राहकों को बेच दिए हैं, जबकि वह आवंटित फ्लैट का पूरा भुगतान भी कर चुका है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर्स ने इस धोखाधड़ी में दूसरे ग्राहकों को भी शामिल किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है ​कि वर्ष 2015 एवं 2016 में ही उन्होंने सारा भुगतान बिल्डर्स को कर दिया था। बिल्डर की ओर से रवि शंकर, दीपेंद्र शंकर, हिमांशु अग्रवाल एवं प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। 
शिकायतकर्ता अनुराग अग्रवाल का आरोप है कि उन्होंने शंकर ग्रीन बिल्डर्स से सात फ्लैट्स का एग्रीमेंट किया था, जिसके एवज में बैंक के जरिए तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया गया तथा एक करोड़ रुपये का भुगतान अलग से किया गया, लेकिन तय समय पर न तो कब्जा दिया गया और न ही रजि​स्ट्रियां की गईं। आरोप है कि बिल्डर्स ने सात फ्लैट्स में से चार फ्लैट्स के साजिश के तहत बेच दिए और साजिश में खरीदारों को भी शामिल किया गया।
------------------
आगरा- मुंबई उड़ान 5 मई से फिर शुरू होगी
आगरा। यहां से मुंबई के लिए सीधी विमान सेवा आगामी पांच मई से फिर से बहाल होने जा रही है। यह सेवा विगत 25 मार्च को बंद कर दी गई थी।
आगरा-मुंबई उड़ान सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। इससे पहले यह उड़ान नौ माह में तीन बार बंद हो चुकी है।
आगरा-मुंबई फ्लाइट सेवा को विमान कंपनी इंडिगो ने पिछले माह 25 मार्च को बंद करने का निर्णय लिया था। आगरा-मुंबई फ्लाइट बंद होने से पर्यटन कारोबारियों ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने जल्द से जल्द सेवा को बहाल करने की मांग की थी। ऐसे में विमान कंपनी ने पांच मई से फिर से मुंबई-आगरा उड़ान को शुरू करने का निर्णय लिया है।
खेरिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर एए अंसारी ने बताया कि पांच मई से सेवा फिर से बहाल हो जाएगी। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को फ्लाइट आएगी। इसका आगरा आने का समय दोपहर 2.30 बजे होगा। आगरा से मुंबई के लिए दोपहर तीन बजे उड़ान भरेगी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments