खबरें आगरा की...... News At A Glance

शादी से दो दिन पहले दुल्हन परिवार समेत फुर्र
आगरा। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत आवास विकास कालोनी सेक्टर एक में रहने वाला युवक शादी के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। दूल्हे और उसके परिवार से करीब एक लाख रुपये के नकदी व सामान की ठगी करने के बाद बरात आने से 48 घंटे पहले दुल्हन परिवार समेत फुर्र हो गई।
दुल्हन और उसके परिवार द्वारा बताए गए दोनों पतों पर लड़के वाले पहुंचे तो नाम-पता फर्जी निकला। जिसने दूल्हे और उसके परिवार के होश उड़ा दिए। 
आवास विकास कालोनी सेक्टर एक में रहने वाले युवक ने अपनी कार कैब कंपनी में लगा रखी है। एक परिचित के माध्यम से उसके पास रिश्ता आया। लड़की वालाें ने बताया कि वह मूलरूप से खेड़ा राठौर के रहने वाले हैं। वर्तमान में सिकंदरा के राधानगर में किराए पर रहते हैं। युवक के परिवारीजनों ने पिछले महीने दो मार्च को लड़की देखी। पसंद आने पर रिश्ता तय कर दिया। शादी की तारीख 16 अप्रैल तय हो गई। लड़के पक्ष ने शादी के कार्ड छपवाकर बांट दिए। मैरिज होम बुक करा दिया गया। शादी से पूर्व की रस्मों में लड़के वालों ने लड़की पक्ष को करीब एक लाख रुपये की नकदी व सामान भी दिया। लेकिन शादी के दो दिन पहले पता चला कि दुल्हन अपने परिवारीजनों के साथ किराये का घर छोड़कर जा चुकी है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
----------------
अग्नि सुरक्षा सप्ताह शुरू 
आगरा, 14 अप्रैल। अग्निशमन विभाग ने लोगों को अग्निकांडों के प्रति जागरूक बनाने के लिए अग्नि सुरक्षा सप्ताह शुरू किया है। गुरुवार से शुरू हुआ यह सप्ताह 20 अप्रैल तक चलेगा। सप्ताह की शुरुआत एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर की।
यह जन जागरूकता रैली एसएससी के शिविर कार्यालय से शुरू होकर फूल सैयद चौराहा, प्रतापपुरा चौराहा, एमजी रोड से भगवान टॉकीज, आईएसबीटी, गुरुद्वारा ओवरब्रिज, करकुंज चौराहा, कारगिल पेट्रोल पंप, बोदला चौराहा, मारुति स्टेट चौराहा, कोठी मीना बाजार होते हुए फायर स्टेशन ईदगाह पर पहुंच कर समाप्त हुई।
एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने बताया कि सप्ताह के दौरान लोगों को जागरूक बनाया जाएगा कि अगर दुर्घटनावश आग लगती है तो उसे कैसे निपटा जा सकता है। फायर विभाग के पुलिसकर्मी पूरे सप्ताह जगह-जगह जाकर डेमो भी देंगे।
यही नहीं, सप्ताह के दौरान फैक्ट्री, स्कूल व अन्य ऑफिस और बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में भी फायर विभाग के कर्मचारी जाकर वहां के अग्निशमन उपकरणों की जांच करेंगे। 
-------------
रुनकता से भगाई युवती बरामद
आगरा। थाना सिकंदरा के रुनकता क्षेत्र से जिम संचालक द्वारा भगाई युवती को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया।
यह छात्रा विगत 11 अप्रैल की दोपहर गायब हो गई थी। लड़की के परिवारीजनों ने जिम संचालक साजिद पर उसे ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में हिंदू महासभा ने भी थाने का घेराव कर हंगामा किया था। 
बुधवार को छात्रा ने जिम संचालक के साथ अपने कई वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल किए। वह खुद काे बालिग बताते हुए जिम संचालक के साथ मर्जी से आने की कह रही थी। पुलिस को छात्रा की लोकेशन दिल्ली में मिली। पुलिस के दबाव के चलते आरोपी उसे छोड़कर चला गया। थाना प्रभारी सिकंदरा बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस छात्रा का मेडिकल कराया गया है। उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।
---------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments