खबरें आगरा की... News At A Glance

इक्कीस सौ दलित कन्याओं का पूजन
आगरा। सेवा भारती छावनी महानगर द्वारा ग्वालियर रोड स्थित नारायण रिसोर्ट पर बुधवार को कन्या पूजन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मलिन बस्तियों से वाहनों द्वारा लाकर इक्कीस सौ दलित कन्याओं का विधि-विधान से पूजन किया गया। उनके पैर छूकर कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद लिया, फिर उनको भोजन प्रसादी ग्रहण कराकर उपहार वितरित किए गए।
समारोह में एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल व पूर्व विधायक महेश गोयल विशिष्ट अतिथि रहे। संचालन संयोजक दिनेश अग्रवाल ने किया। सेवा भारती छावनी महानगर के संरक्षक दिनेश बंसल, अध्यक्ष डॉ. पीके मिश्रा, महामंत्री संजय सिंघल, उपाध्यक्ष महेश त्यागी, कोषाध्यक्ष ऋषि गुप्ता, सह मंत्री झम्मन सिंह कुशवाह, डॉ. मंजू सिंघल और शुभम सिंघल ने व्यवस्थाएँ सँभालीं। भगवानदास बंसल, ब्रज प्रांत अध्यक्ष उमेश गर्ग, महामंत्री सूर्य नारायण मिश्र, विभाग कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश गुप्ता और महामंत्री अरुण गर्ग भी शामिल रहे। 
---------------------
लेडी लॉयल में भी संकल्प जल सेवा
आगरा। संकल्प सेवा संस्था ने लेडी लॉयल अस्पताल में घड़ों में आर.ओ. के शुद्ध जल को शीतल कर जल सेवा के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.रेखा गुप्ता (प्रमुख अधीक्षक, लेडी लॉयल अस्पताल), डॉ.डी.वी. शर्मा (हड्डी रोग विशेषज्ञ) प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी एवं डॉ नीलम रानी ने भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर डॉ पवन कुमार,  डॉ टी एन गालव, डॉ वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, डॉ. चंद्रशेखर गुजल, डॉ. प्रवीण मिश्र, त्रिभुवन नारायण त्यागी, ब्रजेश पंडित, धर्मवीर कौशिक, डॉ मदन मोहन शर्मा, संतोष कुमार, गौरव जैन, अर्जुन कुमार, अमर राजावत, अंशुल पंडित, दीप बघेल, अनुराग शर्मा, अशोक शर्मा, सलमान खान आदि उपस्थित रहे।
---------------

सीएमओ रजिस्ट्रेशन रिनुअल का कैंप 
आगरा। आईएमए भवन पर आज वार्षिक सीएमओ रजिस्ट्रेशन रिनुअल का कैंप लगाया गया। यह कैंप पांच दिनों तक चलेगा। शुभारंभ सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कैंप में मौजूद चिकित्सकों एवं अस्पतालों के नुमाइंदों की सभी समस्याओं का निराकरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरुण जैन ने दिया। 
-------------------

बैशाखी पर्व मनाया
आगरा। बैशाखी पर्व समूह सिख गुरु नामक नाम लेवा संगत द्वारा गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार पर  श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अखण्ड पाठ के साथ कीर्तन दरबार भी सजा। सभी धर्म प्रेमियों ने गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments