खबरें आगरा की..... News At A Glance
प्लास्टिक उत्पादों को परिणामोन्मुखी बनाएं
आगरा, 12 अप्रैल। लघु उद्योग भारती की जयपुरिया इंस्टीट्यूट नोएडा में सोमवार को सम्पन्न हुई प्लास्टिक उत्पाद समूह की बैठक में उत्पादों को भविष्य के लिहाज से परिणामोन्मुखी बनाने पर जोर दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री व राष्ट्रीय प्रभारी उत्पाद समूह आगरा के निवासी राकेश गर्ग ने की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू, एमएसएमई मंत्रालय से सहायक निदेशक केके गोयल, शारदा यूनिवर्सिटी से प्रो. भीम सिंह, जयपुरिया मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से डॉ. वी के तोमर के अलावा लगभग छह जिलों से 90 सदस्य सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में मॉरफेडो टेक्नोलॉजी ने अपनी स्टार्टअप इंडिया की प्रजेंटेशन दी। कुलभूषण गुप्ता ने फैसिलिटेशन कॉन्सिल के बारे में समझाया। राकेश गर्ग ने सभी को उत्पाद समूह में भाग लेने का आव्हान किया और लघु उद्योग भारती से सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मेरठ से राजकुमार, पंकज, बुलंदशहर से हरेंद्र गुप्ता, आगरा से भुवेश अग्रवाल, मोदीनगर से राजीव शर्मा, गाजियाबाद से कुलभूषण, गौतमबुद्धनगर से पवन सिंघल, केपीसिंह, सत्यवीर, उमानंदन कौशिक, मंजुला मिश्र, चंचल, मुकेश गोंगल, मुकेश कक्कड़, अरुण मित्तल, सर्वेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
---------
कैरिज बाई एक्ट में पंजीकरण कराएंगे ट्रांसपोर्टर्स
आगरा। ''कैरिज बाई एक्ट'' के रजिस्ट्रेशन को लेकर ट्रांसपोर्ट व्यापारियों और आरटीओ अधिकारियों के बीच हुई बैठक में व्यापारियों ने इस एक्ट में पंजीकरण कराने पर सहमति जताई। अधिकारियों ने भी विभाग की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक को आरटीओ प्रशासन प्रमोद कुमार एवं एआरटीओ प्रशासन एके सिंह ने सम्बोधित किया।प्रमोद कुमार ने यमुना किनारा रोड पर ट्रांसपोर्टरों को आ रही समस्या को लेकर एडीएम सिटी से वार्ता कर शनिवार की मीटिंग तय करवाई।
बैठक में आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन से संरक्षक दीपक शर्मा, अध्यक्ष रमेश शर्मा, आगरा पब्लिक कैरियर एसोसिएशन से महासचिव देवेंद्र गुप्ता, आगरा महानगर एसोसिएशन से महासचिव मुकेश गर्ग, आगरा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल यादव, आगरा रिटेल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव हुकुम सिंह, आगरा ट्रांसपोर्ट चैम्बर के उपाध्यक्ष अशोक बंसल उपस्थित रहे।
27 घन्टे बाद चालू हो पाई पीएनजी की आपूर्ति
आगरा। शहर के दयालबाग, केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड, दयालबाग, कमला नगर, न्यू आगरा, बल्केश्वर में 20 हजार परिवारों के यहां गैस की आपूर्ति करीब 27 घण्टे बाद चालू हो सकी।
दयालबाग के नगला बूढ़ी में सोमवार की सुबह करीब आठ बजे पीएनजी लाइन में आग लगने से आपूर्ति बाधित हो गई थी। यह आपूर्ति शाम पांच बजे के बाद सुचारू हुई, लेकिन देर रात आग में झुलसे लोगों के परिजनों द्वारा मरम्मत कार्य रोक दिए जाने से फिर बाधित हो गई थी। इसके बाद आज सुबह 11 बजे पीएनजी की आपूर्ति सुचारू हो सकी।
सोमवार की दिन भर खाना बनाने का संकट रहा तो मंगलवार की शुरुआत बैगर नाश्ते के हुई। ऐसे में घरों में अतिरिक्त गैस सिलेंडर से नाश्ता बनाकर बच्चों को स्कूल भेजा गया। पीएनजी आपूर्ति बहाल होने से इन परिवारों में चूल्हे जले।
------------------
लड़की को भगा ले जाने से तनाव
आगरा। थाना सिकंदरा के रुनकता का जिम संचालक एक छात्रा को अपने साथ लेकर चला गया। लड़का और लड़की अलग-अलग समुदाय के होने के कारण लोगों में तनाव फैल गया। हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आधी रात तक सिकंदरा थाने में डटे रहे। मुकदमा दर्ज होने पर ही वे शांत हुए। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि रुनकता का रहने वाला साजिद सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे इसी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा को अपने साथ ले गया। छात्रा देर शाम तक नहीं घर नहीं आई तो परिवारीजनों ने उसकी तलाश की। खोजबीन के दौरान उन्हें पता चला कि साजिद उसे अपने साथ ले गया है। लड़की के परिवारीजनों ने रुनकता पुलिस चौकी पर पहुंच कर शिकायत की। घटना की जानकारी होने पर हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य बंटी सिकरवार, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख दीपेश जैन, टीटू जैन, हरी ठाकुर, बृजेश भदौरिया, सचिन भदौरिया आदि सिकंदरा थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और छात्रा की शीघ्र बरामदगी का आश्वासन दिया।
---------
युवती को गोली मारने का आरोपी दो साथियों समेत दबोचा
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में विगत दिनों एक युवती को उसके घर की छत पर गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने उसके दो साथियों को सोमवार रात दबोच लिया।
आरोपी देव गुर्जर उर्फ नेहरू ने पुलिस को बताया कि युवती के शादी से इन्कार करने पर उसने उसके पेट में गोली मारी थी। गोली मारने में इस्तेमाल की गई देशी पिस्टल पुलिस ने बरामद कर ली।
गौरतलब है कि एत्माद्दौला थाने के सामने स्थित बस्ती में विगत एक अप्रैल को सिरफिरे आशिक ने युवती को छत पर घसीटकर उसका सिर दीवार में मार दिया था। इसके बाद उसके पेट में गोली मार दी थी। युवती को गंभीर हालत में हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में युवती की मां ने अभियुक्त देव गुर्जर उर्फ नेहरू निवासी फतेहाबाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था।
Post a Comment
0 Comments