आगरा की प्रमुख हलचलें.... News At A Glance

उद्योगों व व्यापार के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे शलभ
आगरा, 01 अप्रैल। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के नये अध्यक्ष शलभ शर्मा ने उद्योगों व व्यापार को बढ़ावा देने और उनकी समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहने की प्रतिबद्धता जताई है। आज चैंबर के नये अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हुए उन्होंने यह प्रतिबद्धता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि उद्योग एवं व्यापार के साथ-साथ जन सामान्य की समस्याओं को भी ध्यान में रखा जाएगा क्योंकि प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से उद्योग एवं व्यापार मूल रूप से जन सामान्य जुड़े हैं और जन सामान्य की समस्यायों से प्रभावित होते हैं। 
शलभ शर्मा के साथ उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल व मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने भी पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, अनिल वर्मा, शांति स्वरूप गोयल, अतुल कुमार गुप्ता,  सीताराम अग्रवाल,  शिव कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, राजीव अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
------------------
पीएम के सम्बोधन का प्रिल्यूड में भी सीधा प्रसारण
आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के प्रमुख स्कूलों के छात्र-छात्राओं से संवाद के सीधे प्रसारण को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी मनोयोग से देखा। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ परिचर्चा की। कार्यक्रम का प्रात: 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में पीएम ने शिक्षक की तरह विद्यार्थियों से बातचीत की और उनकेसवालों का जवाब दिया। इस दौरान बच्चों ने पीएम से परीक्षा से पहले होने वाले दबाब, तनाव, भय और अंक आदि से जुड़े विषयों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता और श्याम बंसल ने भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
---------------------------
परिषदीय स्कूलों में नया सत्र शुरू
आगरा। शहर के परिषदीय स्कूलों में आज से नए सत्र की शुरुआत हो गई। कुछ स्कूलों में चार अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू होगी। 
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में नया सत्र एक अप्रैल से शुरू हो गया। शुक्रवार को स्कूल पहुँचने वाले विद्यार्थियों को नए सत्र के पाठ्यक्रम से अवगत कराया गया। कुछ परिषदीय स्कूलों में ऐसा भी हुआ कि सुबह नौ बजे तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा और विद्यार्थी गेट पर ताला लगा देखकर वापस लौट गए। छह से 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों का निःशुल्क प्रवेश किसी भी परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में कराया जा सकता है। विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, लाइब्रेरी, यूनिफार्म के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा, मिड-डे-मील आदि की सुविधा मिलेगी।
उधर एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आफ आगरा (अप्सा) से जुडे स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत चार अप्रैल से होगी। स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। नए सत्र में पूरी क्षमता से कक्षाएं शुरू होंगी। 
--------------------

गर्भावस्था में सकारात्मक रहना बहुत आवश्यक
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण, श्री अरविंदो सोसायटी, आईएमए और आगरा ऑब्स एंड गाइनिक सोसाइटी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार शाम सूरसदन में अभिमन्यु गर्भ संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया।
संचालक मनोज बुब और प्रिंस सरोज कुमार (पुणे) ने संयुक्त रूप से कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहाकि माँ का गर्भावस्था में सजग और सकारात्मक रहना बहुत आवश्यक है। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि हमारी ऋषि परंपरा के अनुसार प्रत्येक बच्चा पूरे जीवन काल का 80 प्रतिशत माँ के गर्भ में सीखता है। अरविंदो सोसायटी की डॉ. सुनीता गर्ग ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन सुशील सरित ने किया।
----------------------
रामबाबू पराठे वाले की पत्नी की दयनीय स्थिति पर आख्या मांगी
आगरा। दो वक़्त की रोटी के लिए मोहताज रामबाबू पराठे वाले की पत्नी सुमित्रा की दयनीय स्थिति को लेकर राज्य महिला आयोग ने जिलाधिकारी को पीड़ित की समस्या का निस्तारण कराने व विस्तृत जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने दी।
निर्मला दीक्षित पीड़िता से मिलने एसएन अस्पताल भी पहुंचीं। सुमित्रा आर्थिक तंगी के कारण दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है। छत से गिरकर घायल बेटे का उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। कुछ सामाजिक लोग उनकी मदद कर रहे हैं जबकि उन्हें तो पता ही नहीं था कि वो उसी प्रसिद्ध रामबाबू पराठे वाले की धर्मपत्नी है जिसके पराठे खाने के लिए लोग उनके रेस्टोरेंट पर पहुँचते थे। 





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments