क्लॉथ गैराज में निःशुल्क मिलेंगे कपड़े
रौशनी चैरिटेबल ट्रस्ट व एक पहल बी.आर. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की अनूठी पहल
आगरा, 04 अप्रैल। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय संस्था रौशनी चैरिटेबल ट्रस्ट व एक पहल बी.आर. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी ने "क्लॉथ गैराज" नाम से कपड़ों से भरा एक शोरूम तैयार किया है, जहां कोई भी गरीब और लाचार बच्चा या बड़ा व्यक्ति आकर अपने लिए कपड़े पसंद कर बिना पैसे दिए ले जा सकता है।
यह क्लॉथ गैराज दयालबाग स्थित एक पहल पाठशाला पर खोला गया है। रौशनी चेरिटेबल ट्रस्ट और एक पहल संस्था के सहयोग से लोगों के घर से अनुपयोगी कपड़ों को इकट्ठा किया जाता है। डॉ. सरोज प्रशांत व अध्यक्षा मनोज बल ने बताया कि शहर में कई ऐसे परिवार हैं, जो फुटपाथ पर जिंदगी काट रहे हैं। तमाम निराश्रित बच्चे बाजार, बस अड्डों और धार्मिक स्थलों आदि पर भीख मांगते देखे जाते हैं। ऐसे लोगो को क्लॉथ गैराज में आये कपड़ों को धोकर व प्रेस करके उपेक्षित वर्ग के परिवारों को उपलब्ध कराया जायेगा। यह सेवा प्रकल्प नवीन गोयल की देखरेख में चलाया जाएगा। सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा ताकि इसका लाभ हर उपेक्षित वर्ग को मिल सके।
एक पहल संस्था के गौरव बंसल ने बताया कि अभी तक महिलाओं, पुरुषों, युवतियों और बच्चों के लिए कई दर्जन कपड़े समाज के संभ्रांत लोगों ने उपलब्ध करा दिए हैं। कपड़े एकत्रित करने के लिए कमला नगर, दयालबाग, बल्केश्वर, खंदारी, सिकंदरा व फतेहाबाद रोड पर कलेक्शन सेंटर बनाये गये हैं।
रविवार को क्लॉथ गैराज का उदघाटन मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी दरवेश कुमार, विशिष्ट अतिथि थाना न्यू आगरा के एसओ अरविंद निरवाल, ओसवाल बुक्स फाउंडेशन की स्वाति जैन, सुमित राहुल स्कूल के प्रधानाचार्य रामानंद चौहान ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मनीष राय, सीए आलोक अग्रवाल, ईभा गर्ग, अंकित खंडेलवाल, धीरज अरोड़ा, शुभांगी बंसल, बरखा राय, सुरभि वशिष्ठ, आशी शर्मा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments