योगी के कड़े तेवर, डीएम औरैया निलंबित

प्रतापगढ़ में तहसीलकर्मी की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में एसडीएम भी निलंबित

लखनऊ, 04 अप्रैल। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कड़े तेवर दिखाने लगे हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार व लापरवाही के आरोप में आज औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को सस्पेंड कर दिया।

प्रदेश सरकार ने इनकी संपत्तियों को जांच करने का आदेश भी दिये हैं। सुनील वर्मा वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सुनील वर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और कामकाज में लापरवाही के आरोप में हुई। उनके खिलाफ विजिलेंस की जांच भी होगी। 

मुख्यमंत्री ने एक हफ्ते के अंदर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की। बीते दिनों गाजियाबाद के एसएसपी पर भी गाज गिरी थी। एसएसपी पवन कुमार को कर्तव्यों का पालन न करने के आरोप में निलंबित किया गया था।

उधर, प्रतापगढ़ में तहसीलकर्मी की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में भी मुख्यमंत्री योगी ने एसडीएम को निलंबित करने का निर्देश दिया है। कर्मचारी के बेटे की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है कि नायब नाजिर की मौत को लेकर पूरे यूपी में आंदोलन शुरू हो गया है। जिला कलक्ट्रेटों पर आज कर्मचारियों ने कामकाज ठप्प कर एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग की।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments