पुलिस अफसर बन गए दुल्हन के भाई, निभाईं रस्में

नई दिल्ली। यूं तो पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी मंडल के चंदौली में पुलिस की अनोखी तस्वीर सामने आई। पुलिस अफसर एक शादी में अपनी वर्दी के साथ सिर पर पगड़ी बांधे और शादी की रस्मों की जिम्मेदारी उठाते नजर आये। 
दरअसल, सकलडीहा के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने एक आर्थिक रूप से कमजोर युवती को अपनी बहन बनाकर उसकी शादी की सारी जिम्मेदारी उठाई। उनके सभी अधीनस्थ पुलिसकर्मी भी इस शादी समारोह में शरीक हुए। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने न केवल धूमधाम से शादी करवाई, बल्कि एक बड़े भाई की तरह सभी जिम्मेदारियों को भी निभाया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों चन्दौली जिले के धानापुर के आवाजापुर निवासी शिखा यादव की शादी तय हुई थी, लेकिन दहेज की अधिक मांग के चलते उसका रिश्ता टूट गया। इससे युवती का परिवार सदमे में चला गया था। इस बीच समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद सीओ ने शिखा यादव की शादी की जिम्मा उठाने का वादा किया। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने न सिर्फ किए वादे को पूरा किया, बल्कि एक बड़े भाई से जुड़ी सभी रस्मों को भी निभाया। उनके साथी पुलिस अधिकारी भी वर्दी में साफा पहन कर शादी में शामिल हुए। महिला पुलिसकर्मियों ने भी कन्या पक्ष का हौसला बढ़ाया।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments