खबरें अपराध जगत की.........

पुलिस के खिलाफ मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया युवक
आगरा, 20 अप्रैल। थाना सिकंदरा के लखनपुर गांव युवकों की मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही के खिलाफ एक मृतक अनूप का भाई प्रमोद आज सुबह  मोबाइल टावर पर चढ़ गया। 
ग्रामीणों ने प्रमोद को टावर से नीचे उतरने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहना था कि जब तक पुलिस अधिकारी मौके पर आकर उसकी बात नहीं सुनते, वह टावर से नहीं उतरेगा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर करीब पौन घंटे बाद वह टावर से उतरा।
प्रमोद का आरोप है कि युवकों की साजिश के तहत हत्या की गई और हादसे का रूप दे दिया गया। करीब एक महीने से वह पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
प्रमोद ने बताया कि एक माह पूर्व 19 मार्च की शाम को करीब पांच बजे सिकंदरा के लखनपुर गांव निवासी विष्णु और अनूप सिकंदरा मंडी तक आए थे। दोनों बाइक से घर आ रहे थे। रेलवे ओवर ब्रिज से उतरने के बाद फैक्ट्री एरिया रोड पर उनकी बाइक में पीछे से आते किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे विष्णु की मौके पर मौत हो गई। अनूप ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। प्रमोद का आरोप है कि दोनों युवकों के शरीर पर कार को चढ़ाया गया। इसकी पूरी जांच की जाए। 
-----------------------
बिटोरे में लगी आग से गांव के एक दर्जन घर जले
आगरा। फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के गांव सामरा में आज दोपहर प्राचीन ताल वाले बाबा मंदिर के पास रखे ग्रामीणों के बिटोरे और ईंधन में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि हवा के झोंके से बस्ती की ओर बढ़ गई। जिससे लगभग एक दर्जन कच्चे-पक्के घर और छप्पर आग की चपेट में आ गए। घरों में रखा घरेलू सामान, अनाज, कपड़े आदि जलकर राख हो गया। 
यह गांव राजस्थान के भरतपुर जिले की सीमा से लगा हुआ है। आग की सूचना पर भरतपुर से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। उत्तर प्रदेश की दमकलें काफी देर तक पहुंच सकीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह, एएसपी श्रुति श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। 
आग से राजू पंडा की झोपड़ी में रखा सारा घरेलू सामान राख हो गया। पूर्व प्रधान छिद्दन सिंह ने बताया कि विद्युत तारों से भूसे की बुर्जियां जली और आग भड़कती हुए गांव में चारों तरफ फैल गई। हरी सिंह पुत्र मांगी लाल की सरसों जल गई। विरमों का इंजन व मशीन परचून की दुकान में रखा सामान जल गया। दीपचंद जोगी, रज्जो आदि के घरों में रखे अनाज समेत काफी सामान जल गया। 
--------------------

नमकीन की फैक्ट्री में फटा गैस सिलेंडर
आगरा। थाना कमलानगर के न्यू आदर्श नगर में स्थित एक नमकीन की फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने से भयंकर आग लग गई। तेज धमाके से आसपास का इलाका दहल उठा। बताया जाता है कि अग्निकांड में लाखों रुपये के माल का नुकसान हुआ है। 
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सूत्रों का कहना है कि आग लगने की घटना होने के साथ ही फैक्ट्री मालिक मौके से गायब हो गया।

----------------------

रुनकता की युवती के अदालत में बयान दर्ज
आगरा। थाना सिकंदरा के अंतर्गत रुनकता के चर्चित प्रकरण में छह दिन से पुलिस अभिरक्षा में रह रही युवती को आज अदालत में प्रस्तुत किया गया। युवती ने साजिद के पक्ष में बयान दिया। 
युवती ने कहा कि वह बालिग है, अपनी मर्जी से शादी की थी। वह पति साथ जाना चाहती है। साजिद पक्ष से कोई नहीं आया था। युवती के परिवारीजन अदालत में आए थे। युवती ने उनसे बात तक नहीं की। वह फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में है। अदालत ने कोई अपना कोई आदेश नहीं दिया है। 
सिकंदरा के रुनकता निवासी 22 वर्षीय युवती 11 अप्रैल को जिम संचालक प्रेमी के साथ चली गई थी। उसके घरवालों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया था। युवती की बरामदगी को सिकंदरा थाने का घेराव हुआ था। जिम संचालक साजिद ने 12 अप्रैल को दिल्ली में अपना धर्म बदला। साहिल बनकर आर्य समाज मंदिर में युवती के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। पुलिस ने 13 अप्रैल को युवती को बरामद कर लिया।
जिसके बाद 15 अप्रैल को रुनकता में पंचायत हुई थी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने साजिद, उसके भाई और चाचा के घरों में आग लगा दी थी। आगजनी में पुलिस ने ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य समेत नौ आरोपितों को जेल भेज दिया। अन्य आरोपितों की अभी गिरफ्तार नहीं हुई है। युवती आशा ज्योति केंद्र में थी। पुलिस ने आज बयान के लिए उसे अदालत में पेश किया।
--------
प्रधानाध्यापक रिश्‍वत लेते हुए दबोचा
आगरा। थाना शमसाबाद के लहर पट्टी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लखनऊ से आई एंटी करप्शन विभाग की टास्क फोर्स ने पांच हजार रुपये रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। वह डीएलएड छात्र को ट्रेनिंग कराने के लिए दस हजार रुपये रिश्चत मांग रहा था। 
डीआईजी एंटी करप्शन लखनऊ राजीव मल्होत्रा ने बताया कि शमसाबाद के मोहल्ला हरसहाय खिड़की निवासी विष्णु चौहान ने लहरपट्टी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भैरव नाथ झा के खिलाफ शिकायत की थी। विष्णु चौहान का आरोप था कि डीएलएड प्रथम सेमेस्टर का प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय लहर पट्टी में कराने के लिए प्रधानाध्यापक उससे दस हजार रुपये रिश्‍वत मांग रहा है। डीआईजी एंटी करप्शन ने लखनऊ से टास्क फाेर्स को भेजा था। आगरा और लखनऊ संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

---------------

सिनेमा देखने पहुँचे युवक की मौत
आगरा। थाना मदन मोहन गेट क्षेत्र स्थित चित्रा सिनेमा में कल मंगलवार की दोपहर 12 से तीन बजे का शो देखने एक व्यक्ति आया था। इंटरवल में अचानक बीमार हो गया और हांफने लगा। चित्रा सिनेमा के मालिक,  मैनेजर व कर्मचारियों ने मिलकर उसे एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस मृतक के नाम-पते की जानकारी करने में जुटी हुई है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments