सवा सात हजार लोग प्रदर्शनी में पहुंचे, ढाई सौ करोड़ के कारोबार की उम्मीद
आगरा। कोरोना के दो साल के अंतराल के बाद शहर में फुटवियर कम्पोनेंट प्रदर्शनी लगी तो खासी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे। करीब सवा सात हजार लोगों के प्रदर्शनी में पहुंचने से आयोजकों को ढाई सौ करोड़ रुपये का कारोबार मिलने की उम्मीद जग गई।
इफ्कोमा द्वारा एमएसएमएई मंत्रालय, एफमेक व सीएलई के सहयोग से होटल मधु रिसोर्ट्स में लगाई गई प्रदर्शनी ‘शू टेक आगरा’ गुरुवार को सम्पन्न हो गई।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले दिनों 400 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा था, इंडस्ट्री ने दो कदम और आगे बढ़ते हुए 418 बिलियन डॉलर तक लक्ष्य हासिल किया।
दूसरे व अंतिम दिन शाम तक लगातार विज़िटर्स का आना जारी रहा। इफ्कोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव दीपक मंनचदा, एफमेक उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, कुलदीप सिंह कोहली, उपिंदर सिंह लवली, जितेन्द्र त्रिलोकानी, राजेश मंगल, चन्दर दौलतानी, दीपक नय्यर, प्रदीप वासन आदि भी प्रदर्शनी में पहुंचे।
Post a Comment
0 Comments