केंद्र और प्रदेश के दो मंत्री कल और परसों आगरा में
भीमनगरी महोत्सव में शामिल होंगे अर्जुनराम मेघवाल और असीम अरुण
आगरा, 14 अप्रैल। केंद्र और प्रदेश सरकारों के दो मंत्री 15 व 16 अप्रैल को यहाँ आ रहे हैं। वे डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भीमनगरी महोत्सव में भाग लेंगे।
अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के संस्कृति व संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 15 अप्रैल को और यूपी के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण 16 अप्रैल को भीमनगरी महोत्सव में अतिथि होंगे।
मेघवाल शुक्रवार की सायं 6.45 बजे ट्रेन से आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और महोत्सव में भाग लेने के बाद रात्रि 10.40 बजे ट्रेन से ही विदिशा के लिए रवाना हो जायेंगे।
असीम अरुण शनिवार को कानपुर से सड़क मार्ग से सायं सात बजे आगरा पहुँचेंगे और महोत्सव में भाग लेने के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वे रविवार की सुबह नौ बजे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किन्हीं दो परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और दोपहर 12.30 बजे से सर्किट हाउस में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। दोपहर दो बजे वे कानपुर लौट जायेंगे।

Post a Comment
0 Comments