जानिए, खबरें खेल जगत की.....
केनरा बैंक की स्पोर्ट्स मीट सम्पन्न
आगरा, 03 अप्रैल। केनरा बैंक आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को यहां एकलव्य स्टेडियम में एक दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिकेट मैच, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, बैडमिंटन आदि खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं। मण्डल की सभी केनरा बैंक शाखाओं से अधिकारियों ने भाग लिया।
स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि केनरा बैंक के अंचल प्रमुख एस वासुदेव शर्मा ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सीबीओए उपमहासचिव अंकित सहगल ने कहा कि खेलकूद हमारी ज़िंदगी में अत्यंत आवश्यक हैं। इस अवसर पर आगरा क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख बालमुकुन्द शर्मा, सहायक महाप्रबन्धक रत्नाकर राव, सहायक महाप्रबन्धक मनोज झा ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन समिति की ओर से सौरभ शर्मा, निर्मल कुमार, मयंक सिंह, योगेश शर्मा, अमित यादव, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे।
दो खिलाड़ियों को ब्लैक बैल्ट
आगरा। आगरा कराटे स्कूल के दो खिलाड़ियों को लामा-काई कराटे स्कूल ऑफ इंडिया द्वारा ब्लैक बेल्ट प्रदान की गयी। ये दोनों खिलाड़ी नूर मोहम्मद(2nd Dan) तथा बृजेश कुमार निगम(1st Dan) , दोनों खिलाडी़ अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीत चुके हैं। ये दोनों खिलाड़ी मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक सेंसई देवजीत घोष की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
सुधा बघेल ने किया यूपी का नाम रोशन
आगरा। जिले की कुश्ती खिलाड़ी सुधा बघेल ने जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
पटना (बिहार) में हुई जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में 59 किलो भार वर्ग से सुधा बघेल ने चार मुकाबले खेल कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
उसका चयन लखनऊ में लगने वाले इंडिया कैंप के लिए हुआ है। सुधा एशिया के ट्रायल के लिए भी तैयारी कर रही है।
राहुल द्रविड़ पहुंचे ताज का दीदार करने
आगरा। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच व पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ आज सुबह परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। इससे पूर्व राहुल द्रविड़ शनिवार को फतेहपुरसीकरी गए थे।
राहुल द्रविड़ ने अपनी सादगी से लोगों का भी दिल जीत लिया। राहुल द्रविड़ ने आम लोगों की तरह चेकिंग के बाद ताजमहल में एंट्री की। अपने साथ राहुल द्रविड़ को देख फैंस भी खुश हो गए। राहुल द्रविड़ करीब आधा घंटा तक ताजमहल में रहे और इस दौरान उन्होंने गाइड से ताजमहल की पच्चीकारी के बारे में जानकारी ली।
Post a Comment
0 Comments