खबरें अपराध जगत की...
आशिक ने मारी युवती को गोली
आगरा, 01 अप्रैल। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने युवती के बात करना बंद करने पर उसके घर पहुंच कर तमंचे की बट से लहूलुहान कर दिया और उसे गोली भी मार दी। हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गया। युवक और युवती अलग-अलग संप्रदाय के हैं।
एत्माद्दौला थाने के सामने बस्ती में रहने वाली एक युवती की दो वर्ष पहले फतेहाबाद क्षेत्र के युवक से पहचान हो गई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। छह माह पहले दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। इससे युवक बौखला गया। कई बार वह धमकी दे चुका था। मगर, युवती ने इसे नजरअंदाज किया। शुक्रवार सुबह सात बजे युवक तमंचा लेकर युवती के घर पहुंच गया। युवती छत पर थी। युवक भी छत पर चढ़ गया। तमंचे की बट सिर में मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। उसके गोली मार दी। बस्ती के लोग इकट्ठे होने लगे तो युवक तमंचे से हवाई फायर करते हुए भाग गया। परिवारीजनों ने युवती को हास्पिटल में भर्ती करा दिया।
--------------------
सम्पत्ति हड़पने के लिए की गई थी दिव्यांग की हत्या
आगरा, 01 अप्रैल। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत बैनारा फैक्ट्री के पीछे मनीष नगर में एक वर्ष पूर्व हुई दिव्यांग राजेंद्र की हत्या उसकी संपत्ति हड़पने के लिए की गई थी। सात वर्षीय बेटे के बयान दर्ज कराने पांच महीने बाद पुलिस ने हत्यारोप में किन्नर समेत पांच लोगों को नामजद किया। पुलिस ने गुरुवार को महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी किन्नर की मौत हो चुकी है।
मृतक के भाई संतोष कुमार के अनुसार किन्नर पायल ने किराए पर रहने के दौरान दिव्यांग राजेंद्र के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए थे। इसके बाद आरोपियों के साथ मिलकर साजिश के तहत राजेंद्र की हत्या कर दी। मकान खाली कराने की कहा तो आरोपियों ने उस पर तीन लाख रुपये बकाया बता दिए। घटना चार अप्रैल 2021 की सुबह की थी। मनीष नगर निवासी राजेंद्र पुत्र हजारी लाल का शव कमरे में मिला था। उनकी उम्र करीब 53 वर्ष थी। किराएदार पायल किन्नर ने राजेंद्र की मौत की खबर उसके परिजनों को दी थी। मृतक के भाई संतोष कुमार उर्फ बबलू का कहना था कि दोनों पैरों से दिव्यांग भाई खुदकुशी कैसे कर सकता था, अधिकारियों के यहां शिकायत कर मामले की जांच कराने की कहा।
जिसके बाद राजेंद्र के सात वर्षीय पुत्र के बयान पुलिस ने दर्ज किए। किन्नर पायल की 23 सितंबर 2021 को मौत हो गई। सन्तोष ने 28 सितंबर 2021 को किन्नर पायल के अलावा धर्मेंद्र उर्फ नंदू निवासी सेक्टर एक आवास विकास कालोनी, यतेंद्र निवासी गरीब नगर बोदला, नूरजा निवासी नीरज विहार कालोनी बोदला व यासमीन निवासी गौतम नगर एत्माद्दौला को नामजद किया था। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों धर्मेंद्र उर्फ नंदू, नीरजा और यतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी यासमीन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
--------------
ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार कर ले गई प. बंगाल पुलिस
आगरा। पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले में दो वर्ष पहले पकड़े गए प्रतिबंधित सीरप के केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने गुरुवार को जयपुर हाउस से ट्रांसपोर्टर नमनदीप को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर पश्चिम बंगाल एनसीबी की टीम उसे यहां ले गई।
दो वर्ष पहले ट्रांसपोर्टर के ट्रक से प्रतिबंधित खांसी के सीरप की 24 हजार बोतल बरामद हुई थीं। इस मामले में ट्रांसपोर्टर के गैर जमानती वारंट जारी हु़ए थे।एनसीबी पश्चिम बंगाल की टीम और लखनऊ की टीम गुरुवार से आगरा में डेरा जमाए थीं। जयपुर हाउस से ट्रांसपोर्टर नमनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया।
------------
बिना लाइसेंस बन रहा था फिनायल और हेयर ऑयल
आगरा। ड्रग विभाग की टीम ने थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत यमुना पार स्थित एक घर में छापा मारकर बिना किसी लाइसेंस के फिनायल और हेयर ऑयल बनाने का कार्य पकड़ा। इस दौरान माल को सीज़ करने के साथ मकान को सील कर दिया गया।
ड्रग विभाग की टीम को गुरुवार की शाम सूचना मिली थी कि ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित एक घर में बिना लाइसेंस फिनायल और हेयर ऑयल बनाने का काम किया जा रहा है। ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि अजय केमिकल ड्रग्स के नाम से हरिओम अग्रवाल द्वारा फर्म को चलाया जा रहा था। छापे के दौरान मौके से उन्होंने बिना लाइसेंस के बनाए जा रहे हेयर ऑयल और फिनायल को ज़ब्त किया। इस दौरान ड्रग विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
------------------
Post a Comment
0 Comments