बिना पूर्व सूचना के बाजारों से नहीं हटाये जाएंगे अतिक्रमण
शाहगंज में मारपीट के बाद व्यापारियों में उबाल
बैकफुट पर प्रशासन, दिया कार्रवाई का आश्वासन
आगरा, 07 अप्रैल। शाहगंज के बाजारों में आज व्यापारियों के भड़कने के बाद बैकफुट पर आये प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में व्यापारियों को पूर्व जानकारी दिए बिना अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होगी। एक हफ्ते के अंदर जिन लोगों ने व्यापारियों के साथ अभद्रता की है उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा। पांच घण्टे तक बाजार बंद कर चला व्यापारियों का धरना इसके बाद ही समाप्त हुआ।
नाराज व्यापारियों का आरोप है कि आज शाहगंज के रूई की मंडी और भोगीपुरा बाजार में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टास्क फोर्स ने दुकानों में घुसकर मारपीट की। गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। वह रूई की मंडी चौराहे पर धरने पर बैठ गए। भाजपा नेता भी व्यापारियों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। व्यापारियों का कहना था कि जब तक मारपीट करने वाले टास्क फोर्स के लोगों पर कार्रवाई नहीं होती, वह बाजार नहीं खोलेंगे।
पांच घंटे बाद शाम करीब पांच बजे अधिकारियों द्वारा माफी मांगने व आश्वासन देने के बाद धरना खत्म हुआ। व्यापारियों का कहना है कि उनका विरोध बिना किसी पूर्व नोटिस के बाजार में आकर अभियान चलाने को लेकर था। सूचना मिलने पर भाजपा महामंत्री हेमंत भोजवानी, आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, सुनील करमंचदानी, जय पुरसनानी भी मौके पर पहुँच गये। नेताओं ने नगर आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को व्यापारियों की नाराजगी से अवगत कराया। उन्होंने तुरंत सहायक नगर आयुक्त और एसपी ट्रैफिक को भेजा। उन्होंने सारे मामले की जानकारी प्राप्त कर आश्वासन दिया कि भविष्य में आगरा व्यापार मंडल के साथ बैठक या जानकारी के बिना कोई भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं होगी। एक हफ्ते के अंदर जिन लोगों ने व्यापारियों के साथ अभद्रता की है उनके खिलाफ विभाग कार्यवाही करेगा।
Post a Comment
0 Comments