ताज पर सन्त को रोके जाने से हिन्दू संगठनों में तीखा आक्रोश

ताज पर सन्त को रोके जाने से हिन्दू संगठनों में तीखा आक्रोश

हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का एएसआई कार्यालय पर प्रदर्शन

गोविंद पाराशर ने भगवा पहन धनुष, झंडा लेकर किया ताज में प्रवेश

आगरा। ताजमहल में अयोध्या के संत को भगवा वस्त्र पहन कर प्रवेश न करने देने पर हिंदूवादी संगठनों में तीखा आक्रोश है। जिले में जगह-जगह विरोध जताया जा रहा है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) कार्यालय पर प्रदर्शन करके आक्रोश जताया तो हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर ने भगवा वस्त्र पहनकर और दोनों हाथों में धनुष और झंडा लेकर ताजमहल में प्रवेश किया।

मामला तूल पकड़ने के बाद एएसआई में हड़कंप मचा हुआ है। भगवा पहनकर जगत गुरु परमहंसाचार्य को ताजमहल देखने से रोके जाने के मामले में जांच शुरू हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज जुटाये जा रहे हैं। एएसआई अपनी ओर से कई कर्मचारियों से पूछताछ कर चुका है, साथ ही आक्रोशित नेताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है। 

हिंदू महासभा के प्रदर्शन को देखते हुए एएसआई कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस हिंदूवादी संगठनों की हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए है। हालांकि आज भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल में प्रवेश करने के दौरान किसी को भी नहीं रोका गया। हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल के अंदर जाने से रोका नहीं जा सकता। हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर का कहना था कि मंगलवार की घटना के विरोध में आज उन्होंने भगवा वस्त्र पहन कर ताजमहल में प्रवेश किया। उन्हें नहीं रोका गया। पाराशर का आरोप है कि कुछ कर्मचारी जानबूझकर माहौल खराब करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने सन्त को रोकने जैसा निंदनीय कार्य किया। ऐसा करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

बताते चलें कि एक दिन पूर्व अयोध्या के जगदगुरु परमहंस आचार्य अपने तीन शिष्यों के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे,  जिनको सीआईएसएफ व एएसआई कर्मियों ने भगवा वस्त्र और लोहे के डंडे (ब्रह्मदंड) का हवाला देते हुए ताजमहल में प्रवेश नहीं करने दिया था।

इस घटनाक्रम से नाराज हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि अगर भगवा वस्त्र पहन कर ताज का दीदार नहीं किया जा सकता तो फिर हिजाब पहनकर भी ताज के दीदार करने वालों को रोका जाए। 

मुख्यमंत्री दोषियों पर कार्रवाई करें- निर्मल गिरी

आगरा। शहर के प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत निर्मलगिरी ने एक वीडियो जारी कर इस मामले में तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के संत के साथ ताजमहल में प्रवेश के दौरान जो घटना हुई, वह काफी दु:खद है। जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं भगवा वस्त्र धारण करते हों, उस सरकार में साधु-संतों के साथ ऐसा रवैया नहीं चलेगा। महंत ने कहा कि किसी न किसी रूप में कुछ गलत कृत्य होते हैं जो कभी न कभी सामने आ जाते हैं। महंत निर्मलगिरी ने योगी सरकार से मांग की है कि इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और जिन्होंने ऐसा गलत कृत्य किया है उन्हें तुरंत सजा मिलनी चाहिए।

-------------------



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments