चोरी हो गये विधायक के जूते

आगरा, 21 अप्रैल। शमसाबाद क्षेत्र में सती मेले का उदघाटन करने पहुंचे भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा के जूते चोरी हो गए। विधायक को मेले का उदघाटन करने के बाद अपने जूते नहीं मिले तो तपती धूप में उन्हें कार तक नंगे पांव आना पड़ा। 
मेले में पहुंचे कई लोगों की जेब कटने और महिलाओं के जेवर चोरी होने की शिकायत भी मिली है। लोगों ने बताया कि मेले में ये बहुत आम बात है। 
फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक छोटेलाल वर्मा ग्राम ठीपुरी (धिमिश्री) में सती मेले का उदघाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर में दर्शन के लिए जाते समय जूते बाहर ही उतार दिए, जब वे वापस आए तो उनके जूते गायब थे। यह देख सभी हैरान रह गए। जूते तलाशे गए, लेकिन उनका पता नहीं चला। विधायक नंगे पैर ही अपनी कार तक पहुंचे। 
विधायक ने इस घटना को सहज भाव से लिया और बोले कि किसी के पास जूते नहीं होंगे, वह ले गया होगा। विधायक छोटे लाल वर्मा के साथ सुरक्षाकर्मी और थाने का फोर्स भी मौजूद था। इसके बाद भी जूते चोरी हो गये।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments