साढ़े तीन घण्टे में बुझ पाई आग, फर्नीचर शोरूम की बिल्डिंग गिरने का खतरा, एक और अग्निकांड

आगरा, 26 अप्रैल। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत बाईपास मार्ग की सर्विस लेन में स्थित एमआई फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत से करीब साढ़े तीन घण्टे बाद काबू पाया जा सका। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग में घिरी रहने से शोरूम की बिल्डिंग भी कमजोर हो गई। किसी हादसे की आशंका से पुलिस व दमकल कर्मियों ने फिलहाल बिल्डिंग में किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी है।
बाईपास पर एसआरके मॉल के सामने वाली लेन में आगरा में एमआई फर्नीचर की बहुमंजिला शोरूम है। पूर्वाहन करीब पौने 12 बजे शोरूम में काम कर रहे कर्मचारियों ने बेसमेंट से धुआं उठता देखा। देखते ही देखते शोरूम से आग की लपटें उठने लगी। सभी कर्मचारी शोरूम से बाहर निकल आए। सूचना पर पुकिस और फायर ब्रिगेड की दमकलें पहुंच गई। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रास्ता न होने के कारण बुलडोजर मंगाकर दीवार तोड़नी पड़ी। आग बुझाने में करीब साढ़े तीन घंटे लगे। दोपहर तीन बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग के चलते आसपास के शोरूम और बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। लोगों को डर था कि कहीं आग उनके शोरूम और मकानों को भी अपनी चपेट में न ले ले। फर्नीचर शोरूम के स्वामी राजन सहगल ने बताया कि शोरूम में 40 कर्मचारी काम करते हैं। आग लगने की वजह फिलहाल शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
आग के चलते शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। लाखों रुपए का सामान जल गया है। आग बुझने के बाद भी फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने किसी को अंदर जाने नहीं दिया। आशंका है कि आग से बिल्डिंग कमजोर हो गई है। कहीं कोई हादसा नहीं हो जाए।
इस दौरान पुलिस ने भगवान टाकीज फ्लाई ओवर और लायर्स कालोनी मोड़ से सर्विस रोड पर आने वाला ट्रैफिक रोक दिया। वाहनों को हाईवे से होकर निकाला गया, जिससे आईएसबीटी से भगवान टाकीज फ्लाई ओवर तक जाम लगा रहा। 
शाहगंज में मैरिज होम में भी लगी आग
आगरा। शहर में आग लगने की एक अन्य घटना थाना शाहगंज की चौकी सराय ख्वाजा के नरीपुरा क्षेत्र में हुई। यहाँ बने एक मैरिज होम में दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मंगलम मैरिज होम में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने घंटे भर के प्रयास के बाद काबू किया।
--------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments