महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ी

रसोई गैस, डीजल एवं पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर उबले व्यापारी नेता
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के नेताओं ने रोजाना रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि पर गहरा रोष प्रकट करते हुए इसे जनविरोधी कदम बताया है।
व्यापारी नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव तक तो सरकार चुप रही लेकिन चुनाव संपन्न होते ही सरकार दिन प्रतिदिन रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है जिससे व्यापार पर तो भारी असर पड़ रहा है, साथ ही महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल, डीजल की रेटों में की गई मूल्य वृद्धि से माल भाड़े बढ़ गए हैं जिससे रोजमर्रा की चीजों, सभी धातुओं एवं मकान बनाने की सामग्री आदि की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। गरीबों व मध्यम परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है तथा महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है।
आगरा मंडल व्यापार संगठन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि तुरंत ही रसोई गैस, पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाएं। रोष व्यक्त करने वालों में संगठन के गोविंद अग्रवाल, पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, चरणजीत थापर, रमाशंकर शर्मा, दुर्गा सिंह भइये, संजय अग्रवाल, रमेश वाधवा, सुरेंद्र आहूजा, गिरीश गोयल, सौरभ अग्रवाल, राजेश मनचंदा, विनीत शर्मा, अजय मंगल, राकेश यादव, किशन कुमार गोयल, राकेश नारंग, संजीव कुमार अग्रवाल, दर्शन थवानी, आनंद कुमार, नवीन कुमार, शरद अग्रवाल, अशोक गोयल, महेंद्र सिंह वर्मा, रिंकू अग्रवाल, नीतू अग्रवाल व सरिता गौतम एडवोकेट शामिल हैं।
उधर आम आदमी पार्टी उत्तर विधानसभा इकाई ने विगत दिवस महंगाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में कपिल वाजपेयी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता को शोषण सहना पड़ रहा है, लगातार महंगाई से जनता की कमर टूट रही है। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments