योगेन्द्र के स्वागत में बने द्वार गिरे, युवक घायल, दो ऑटो रिक्शा भी क्षतिग्रस्त

आगरा, 04 अप्रैल। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के रविवार को स्वागत के लिए जगह-जगह बनाये गए स्वागत द्वार आम जनता के लिए मुसीबत बन गए।
स्वागत के अगले ही दिन आज वाटर वर्क्स चौराहे  वाटर वर्क्स चौराहे पर स्वागत द्वार गिरने से दो ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति घायल हो गया। एमजी रोड पर भी एक अन्य स्वागत द्वार गिरने के कारण जाम लग गया। वाटर वर्क्स चौराहे पर घायल युवक को आनन-फानन में निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसके सिर पर पट्टी के बाद सीटी स्कैन के लिए भेजा गया।
आम तौर पर कोई राजनैतिक कार्यक्रम होने के बाद नगर निगम तत्काल होर्डिंग और बैनर हटाने में जुट जाता है, लेकिन सरकार के मंत्री का मामला होने के कारण नगर निगम ने भी होर्डिंग व स्वागत द्वार हटाने की जहमत नहीं उठाई।
गौरतलब है कि योगी सरकार दूसरे कार्यकाल में जिले से इस बार दो कैबिनेट मंत्री व एक स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री बनाये गए हैं। महिला व बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य के विगत एक अप्रैल को गृहनगर आगमन ओर भी जोरदार स्वागत किया गया था और रविवार तीन अप्रैल को आये उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का भी अभूतपूर्व स्वागत किया गया। उपाध्याय के स्वागत में सबसे बड़ा स्वागत द्वार  वाटरवर्क्स चौराहे पर बनाया गया। पूरा शहर होर्डिंगों और स्वागत द्वारों से पाट दिया गया। आज सोमवार की दोपहर हवा चलने से वाटरवर्क्स चौराहे और एमजी रोड पर स्वागत द्वार गिर पड़े।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments