घर में घुसे बदमाशों से भिड़ी बीएसएफ जवान की पत्नी
आगरा, 13 अप्रैल। थाना शाहगंज के अंतर्गत बृज विहार कालोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े कुछ बदमाश बीएसएफ जवान के घर में घुस गए। बीएसएफ जवान की पत्नी बदमाशों से भिड़ गई। बदमाशों ने उसके सिर में तमंचे की बट मार दी। मां को बदमाशों से भिड़ते देख सात साल की बेटी ने साहस दिखाया। उसने घर से बाहर जाकर शोर मचा दिया। इससे डर कर बदमाश भाग गए।
घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। बृज विहार निवासी उर्वेश कुमार बीएसएफ में कार्यरत हैं। उनकी तैनाती बीकानेर में हैं। यहां पत्नी रेखा बेटी अवनी (07) और श्रव्या (03) के साथ रहती हैं। सास-ससुर कासगंज गांव गए हुए हैं। रेखा ने पुलिस को बताया कि बेटी अवनी कक्षा तीन में एयरफोर्स स्कूल में पढ़ती है। मंगलवार को अवनी के स्कूल का पहला दिन था। वह श्रव्या को भी साथ ले गई थीं। उसका दाखिला कराया था। लौटते समय उन्होंने रास्ते में एक एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले। घर आकर स्कूटर रोका। बेटियां घर के अंदर चली गईं। वह स्कूटर अंदर लेकर आईं। स्कूटर से उतरतीं इससे पहले एक-एक करके दो युवक घर में घुस आए। उन्हें दबोच लिया। एक बदमाश के हाथ में तमंचा था। उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने साहस दिखाया और वो निहत्थे ही बदमाशों से भिड़ गई। मां के साथ मारपीट होते देख बेटी अवनी घर से बाहर भागी। बाहर पहुंचकर उसने शोर मचा दिया। बदमाशों को यह पता चल गया तो वे घबराकर घर से बाहर निकल गए। उनका एक साथी बाइक पर मौजूद था। तीनों बदमाश बाइक से भाग गए। बदमाश जाते-जाते महिला का पर्स ले गए। तब तक कालोनी में रहने वाले लोग आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लूट और महिला के साहस की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Post a Comment
0 Comments