सीवी पब्लिक स्कूल ने जीता कबड्डी खिताब
आगरा, 24 अप्रैल। डी यू स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आज से शुरू कराई गई कबड्डी व वालीबॉल प्रतियोगिता में कबड्डी का खिताब सीवी पब्लिक स्कूल ने प्रधान पब्लिक स्कूल को 30-23 से हराकर जीत लिया।
इससे पहले सेमीफाइनल में प्रधान पब्लिक स्कूल ने डीयू क्लब को 18-16 से और सीवी पब्लिक स्कूल ने बलदेव क्लब को 22-2 से हराया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मास्टर्स हाकी संघ आगरा के अध्यक्ष राजीव सोई और डॉ भूपेंद्र सिंह भदौरिया ने संयुक्त रूप से किया। पुरस्कार वितरण डॉ अखिलेश सक्सेना ने किया।
इस दौरान अमिताभ गौतम, संजय नेहरू, दिलीप शर्मा, आशा देवी, हरेश कुमार, प्रियंका, लोकेन्द्र कुमार कुशवाह भी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments