होटल अमर के संचालकों की लड़ाई पहुँची थाने

अमरदेव के बड़े बेटे न लगाया छोटे पर पीटने का आरोप
आगरा। शहर के फतेहाबाद रोड स्थित होटल अमर  के संचालक के दोनों बेटों में बोर्ड मीटिंग के दौरान लात-घूंसे चल गये। बड़े भाई ने छोटे पर पानी का गिलास फेंक कर मारने और लाइसेंसी रिवाल्वर की बट से मारने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अमर होटल के चेयरमैन अमरदेव साहनी के बड़े पुत्र रोमिन्दर साहनी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, उनके पिता ने व्यापार के संबंध में सोमवार की शाम को होटल में बोर्ड की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में बड़ा बेटा मैनेजिंग डायरेक्टर रोमिंदर सिंह साहनी, छोटा बेटा वाइस चेयरमैन जसविंदर सिंह साहनी और कंपनी सेक्रेटरी प्रमोद शर्मा मौजूद थे। रोमिंदर सिंह का आरोप है कि मीटिंग के दौरान छोटा भाई जसविंदर सिंह अचानक आग बबूला हो गया। उसने पिता अमरदेव साहनी से अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। रोमिन्दर ने छोटे भाई को रोकने का प्रयास किया तो वह और भड़क गया। इसके बाद रोमिंदर ने टेबल पर रखा पानी का गिलास फेंक कर मार दिया और आसपास रखा सामान तोड़ने लगा। छोटे भाई ने कुर्सी से बड़े भाई को गिरा लिया।
एफआईआर में रोमिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके छोटे भाई ने उसे गिराकर लात-घूंसों से पीटा। उसकी पगड़ी उखाड़ दी और बाल पकड़कर जमीन से सिर मारने लगा। उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर की बट से कान के पास प्रहार भी किया। जब पिता बचाने आए तो उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया और सबको जान से मारने की धमकी देने लगा। शोरगुल सुनकर होटल का स्टाफ आया। उन्होंने हमको बचाया। रोमिंदर सिंह ने अपने छोटे भाई जसविंदर सिंह के खिलाफ थाना ताजगंज मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ताजगंज ने बताया कि धारा 323, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments