फतेहपुरसीकरी में अनूप जलोटा ने बांधा समां
विश्व धरोहर दिवस पर पर्यटकों के लिए निःशुल्क रहे सभी स्मारक
आगरा, 18 अप्रैल। भजन सम्राट व बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त गायक अनूप जलोटा ने सोमवार की रात अपनी सुमधुर वाणी से फतेहपुरसीकरी को झंकृत कर दिया। विश्व धरोहर दिवस पर फतेहपुरसीकरी परिसर में पंचमहल के आगे हुई भजन व गीत सन्ध्या में अनूप जलोटा ने एक के बाद एक कई गीतों व भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर व विधायक चौधरी बाबूलाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने अनूप जलोटा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। संचालन शहर के प्रमुख गजल गायक सुधीर नारायण ने किया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और आगरा विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में किया गया।
इससे पूर्व आज दिन में जिले के सभी संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया गया। ताजमहल सहित अन्य ऐतिहासिक स्मारकों का हजारों पर्यटकों ने परिवार के साथ अवलोकन किया। भ्रमण पर आए देशी-विदेशी पर्यटकों का स्मारकों के बाहर सामाजिक सँस्थाओं द्वारा पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर संरक्षित स्मारकों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदर्शनियां भी लगाई गईं।
Post a Comment
0 Comments