नगरायुक्त करेंगे चैम्बर के साथ हर माह बैठक
15 मई से अतिक्रमण विरोधी और सफाई का विशेष अभियान
जलापूर्ति सुधारने को एक हजार करोड़ का प्रोजेक्ट भेजा
नेशनल चैम्बर के साथ बैठक में नगरायुक्त की महत्वपूर्ण घोषणाएं
आगरा, 27 अप्रैल। नगर निगम के नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे के साथ नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स की बैठक में उद्यमियों और व्यापारियों ने जमकर समस्याएं रखीं। नगरायुक्त ने भी सभी समस्याओं पर बिंदुवार जवाब देते हुए उनके शीघ्र हल होने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने उद्योग बन्धु की तर्ज पर प्रति माह एक बैठक चैम्बर के सदस्यों के साथ करने की घोषणा की।
नगरायुक्त ने कहा कि शहर में ठेल-धकेल लगाने वालों और अनावश्यक गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम 15 मई से विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे शहर में जलापूर्ति दुरुस्त करने और पुरानी पाइप लाइनों को बदलने के लिए एक हजार करोड़ रुपये की परियोजना बनाकर शासन को भेजी गई है, मंजूरी मिलते ही व्यापक स्तर पर काम शुरू कर दिया जायेगा।
नगरायुक्त ने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र समेत कई सुविधाओं को ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है। ई-नगरसेवा वेबसाइट से सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। जल्द ही एक एप भी शुरू की जा रही है।
उन्होंने, संजय प्लेस, फाउंड्री नगर, हाथरस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र, शास्त्रीपुरम समेत कई क्षेत्रों की समस्याओं को सुना और उनके यथाशीघ्र समाधान का वायदा किया।
आज शाम होटल पीएल पैलेस संजय प्लेस में हुई इस बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने की। संचालन पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने किया। नगर निगम प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवन अग्रवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक को अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में राकेश चौहान, वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल, सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, केके पालीवाल, अनिल वर्मा, प्रमोद अग्रवाल, विनय मित्तल समेत अनेक सदस्यों ने समस्यायें रखीं। उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता भी मंचासीन थे।
Post a Comment
0 Comments