फिल्मी तरीके से आये चार फर्जी मजिस्ट्रेट


पेपर लीक कराने की मंशा पूरी न हो सकी, गिरफ्तार
आगरा, 04 अप्रैल। बलिया जिले में यूपी बोर्ड परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया है कि यहां इरादतनगर में पेपर लीक कराने के लिए चार फर्जी मजिस्ट्रेट पहुंच गए। किसी फिल्मी सीन की तरह मजिस्ट्रेट लिखी कार से आज सुबह मां वैष्णो देवी कन्या इंटर कॉलेज कुर्राचित्तरपुर पहुंचे। काले कोट पहने इन लोगों के नेम प्लेट भी लगी हुई थीं। शक होने पर केंद्र व्यवस्थापक ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
व्यवस्थापक को शक तब हुआ, जब उसने चारों से कुछ जानकारी मांगी और वे टालमटोल करने लगे। मांगने पर भी उन्होंने परिचय पत्र दिखाने से मना कर दिया। उनके साथ कोई अर्दली या पुलिसकर्मी भी नहीं था। नेम प्लेट पर मजिस्ट्रेट एनसीआरबी लिखा था। पूछने पर वे एनसीआरबी की फुल फॉर्म भी नहीं बता पाये। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से स्ट्रांग रूम खोलने के लिए कहा जिसमें प्रश्न-पत्र रखे हुए थे। शक होने पर केंद्र व्यवस्थापक ने डीआईओएस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। जांच में चारों लोग फर्जी मजिस्ट्रेट निकले। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों लोग आगरा के ही निवासी हैं, जिनके नाम रघुवीर, अशोक, मुकेश और देवेंद्र हैं। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments