जज की शादी में भी उड़ाया गहनों का बैग
आगरा के सितारा होटल में गाजियाबाद से आई थी बारात
आगरा, 24 अप्रैल। शादियों में बैग चुराने वाले गैंग ने जज के परिवार को भी नहीं बख्शा। शनिवार की रात एक सितारा होटल में जज की शादी के दौरान उनकी मां का गहनों व नकदी का बैग चुरा लिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी होटलों व मैरिज काम्प्लेक्सों में इस तरह की वारदात हो चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को गाजियाबाद से शहर में बारात आई थी। गाजियाबाद के शास्त्रीनगर निवासी डॉ. प्रभारानी के बेटे हार्दिक की शादी थी। हार्दिक न्यायिक अधिकारी हैं। सदर थाना क्षेत्र के एक सितारा होटल में शादी हुई। दूल्हे की मां डा. प्रभारानी के हाथ में गहनों का बैग था। वह शादी में आए मेहमानों के शगुन भी इसी बैग में रख रही थीं।
रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था। बेटा-बहू को आशीर्वाद देने के लिए डा. प्रभारानी बैग को स्टेज के पास रखकर चली गईं। उन्होंने बहू-बेटे के साथ फोटो कराया। दो मिनट बाद ही वह वापस आईं तो बैग गायब था। उन्होंने आसपास बैठे रिश्तेदारों से बैग के बारे में पूछा, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं था। बैग चोरी होने के बाद शादी में खलबली मच गई। परिजनों ने होटल के स्टाफ से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग दिखाने की बात कही। मगर, स्टाफ ने कोई सहयोग नहीं किया। इसके बाद शादी समारोह में वीडियो रिकॉर्डिंग को देखा गया। इसमें एक युवक बैग ले जाते दिखा। देर रात पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस गाजियाबाद से शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग करने आए युवक को अपने साथ ले गई। उससे काफी पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आज दोपहर को सदर थाने में तहरीर दी गई। पुलिस को बैग ले जाते युवक की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई है।
Post a Comment
0 Comments