प्रदेश में बनी सरकार अवैध- अखिलेश यादव

आगरा आये सपा मुखिया भाजपा पर जमकर बरसे
आगरा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज यहां प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार अवैध रूप से बनी है, जो जनसमर्थन मिलना चाहिए था वो वोट में दिखाई नहीं देता। सरकार दूसरों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा रही है लेकिन अवैध रूप से बनी इस सरकार पर बुलडोजर कब चलेगा यह देखना होगा।
अखिलेश यादव आज यहां पिछले दिनों भीमनगरी महोत्सव के दौरान हादसे के पीड़ितों से मिलने और एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। अखिलेश सबसे पहले भीमनगरी हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए सेवला स्थित नगला पदमा पहुँचे। यहाँ उन्होंने पूर्व मंत्री अजयशील गौतम से मुलाकात की, साथ ही इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतक राजू प्रधान के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। 
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दो-टूक शब्दों में कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया जा रहा है। बिना वैध-अवैध का फैसला हुए घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। क्योंकि ये संविधान को नहीं मानते। महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये सब हो रहा है। 
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे देश की पहचान वसुधैव कुटुम्बकम है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस पहचान को मिटाने में लगी है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments