बटेश्वर को पर्यटन नगरी बनाने पर काम शुरू

पर्यटन मंत्री बोले, टीम ने दौरा किया, बन रही परियोजना रिपोर्ट
आगरा, 03 अप्रैल। प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम शुरू कर चुकी है। विभाग की टीम क्षेत्र का दौरा कर चुकी है। टीम की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
योगी सरकार-2 में कैबिनेट मंत्री बने जयवीर सिंह मैनपुरी सदर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। उन्हें पर्यटन एवं संस्कृत विभाग की जिम्मेदारी मिली है। मंत्री बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे जयवीर सिंह का आगरा में कुबेरपुर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत सत्कार किया। 
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति ‘भारतीय संस्कृति व राष्ट्रवाद' के एजेंडे को लागू कराना है, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक भी भारतीय संस्कृति से रूबरू हो सकें।
जयवीर सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बटेश्वर धाम को पर्यटन के रूप में विकसित करना है क्योंकि यह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली भी है। इसके लिए टीम दौरा कर चुकी है और एक टीम उनके साथ भी है। टीम को निर्देशित किया है कि एक बटेश्वर धाम जिसमें मंदिरों की श्रृंखला है, उज्जैन समाज का भी धार्मिक स्थल है। इन सभी को लेकर एक बड़ी परियोजना व प्रोजेक्ट तैयार करें जिससे बटेश्वर धाम यानी अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म स्थली का विकास हो सके।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments