होटल के एसी हॉल में व्यापारियों का सम्मेलन, बाहर तेज धूप में पीड़ित किसानों की नारेबाजी

आगरा, 12 अप्रैल। होटल क्लार्क्स शिराज पर आज दो अलग-अलग नजारे दिखाई दिए। एक ओर होटल के एसी हॉल में भव्य सजावट के बीच शीतगृह संचालकों का अखिल भारतीय सम्मेलन चल रहा था, दूसरी ओर होटल के प्रवेश द्वार पर तेज धूप में तख्तियां लिये खड़े किसान एक शीतगृह संचालक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव गढ़ी खंडेराव निवासी किसान राजू पुत्र शिशुपाल सिंह और उनके बीस-पच्चीस समर्थक हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। राजू ने कहा कि उन्हें केवल एक शीतगृह संचालक से शिकायत है। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्म ओमप्रकाश बैजनाथ शीतगृह रेनुकादेवी कचन गुप्ता शीतगृह प्रालि इरादतनगर रोड कोल्ड स्टोरेज के मालिक अवनीशकान्त गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता ने उनके दस हजार आलू के कट्टों को बिना उनकी सहमति के बेच दिया है और उसकी रकम भी उन्हें नहीं दी है। 
इस सम्बंध में राजू ने थाना शमसाबाद में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राजू ने 100 रुपये प्रति कट्टा भाड़े पर आलू स्टोर किये थे। अक्टूबर, 2021 में प्रार्थी ने अपने आलू के कट्टों को बेचने के लिये स्टोर से निकालने को मालिक से कहा, तब मालिक ने उस समय के चल रहे मन्डी भाव 1000 रुपये प्रति कट्टे से उसके आलू स्वयं बेचने व खरीदने की बातचीत तय कर दी और कुल 9642 कट्टों के मूल्य 96,42,000 रुपये में से भाड़े के 9,64,200 रुपये काटकर शेष 86,77,800 रुपये दीपावली तक अदा करने के वादा किया।
राजू का आरोप है कि वह रुपये लेने के लिये कई बार कोल्ड पर गया लेकिन कोल्ड मालिक ने हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी। राजू का दावा है कि उसके पास कोल्ड में आलू रखने की समस्त 55 रसीदें मौजूद हैं। इसीलिए वे साथी किसानों के साथ यहाँ प्रदर्शन करने आये, जिससे व्यापारियों के संगठन और प्रशासन के कानों पर जूं रेंग सके। उन्होंने शीतगृह संचालकों की फेडरेशन से भी हस्तक्षेप की मांग की।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments