कोरोना संक्रमण छिपाने वाले स्कूलों पर दर्ज हो महामारी एक्ट में मुकदमा

आगरा, 27 अप्रैल। शहर में कोरोना का प्रकोप फिर अपने पैर फैला रहा है, कई स्कूलों के बच्चे और टीचर संक्रमित हो रहे हैं,  मंगलवार को एक शिक्षिका व छात्रा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई। अभिभावकों की संस्था "पापा" ने अपर जिलाधिकारी से कोरोना संक्रमण छिपाने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने और स्कूलों को कोरोना बढ़ने से पहले बन्द करने की मांग की है।
पापा संस्था के संयोजक दीपक सिंह सरीन अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर मंगलवार को संक्रमित मिली शिक्षिका व छात्रा के सम्पर्क में आये स्टाफ और बच्चों की भी जांच कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे स्कूल को कुछ दी के लिए क्वारन्टीन कर दिया जाना चाहिए। अपर जिलाधिकारी ने इस बारे में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।
दीपक सरीन ने सीएमओ से भी मुलाकात करके ऐसे स्कूलों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की, जो अपने स्कूल के छात्र व शिक्षक के कोरोना संक्रमित हो जाने की बात को छुपाते हुए स्कूल की पढ़ाई को यथावत जारी रखे हुए हैं और अन्य शिक्षकों, स्टाफ व बच्चों में कोरोना महामारी को फैलाने का काम कर रहे हैं। सीएमओ ने स्कूल बंद कराने के लिये बीएसए को पत्र भेजा है।


18 और कोरोना संक्रमित मिले
आगरा। जिले में पिछले 24 घंटे में 18 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि सिर्फ एक मरीज स्वस्थ हुआ है। आगरा प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3114 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आगरा में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 59 हो गई है।
------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments