अच्छा कारोबारी, पर पिता अच्छा नहीं!

नशा करके पीटता है और करंट लगाता है, पुलिस ने भेजा नशा मुक्ति केंद्र
आगरा। दयालबाग निवासी एक व्यक्ति अच्छा कारोबारी तो है, लेकिन वह अच्छा पति या अच्छा पिता साबित नहीं हो पाया। शराब के नशे में परिवार से मारपीट करता है। दो किशोरवय पुत्र हैं, दोनों को बिजली का करंट लगाकर प्रताड़ित करता है। उनके स्कूल की फीस भी जमा नहीं कर रहा है। पूर्व में उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजा जा चुका है, लेकिन वहां से लौटते ही वह पुरानी हरकतों पर लौट आया।
बच्चों की गुहार पर एसडीएम सदर ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया। बच्चों की मां का कहना है कि बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। पति कभी भी घर में आ सकता है और उन्हें प्रताड़ित कर सकता है।
दोनों भाइयों में से बड़ा कक्षा नौ तो छोटा कक्षा आठ में पढ़ता है। दोनों भाइयों के मुताबिक पिता अच्छा कारोबार करता है। मगर, वह नशे का आदी है। पिता दोनों पुत्रों को यातनाएं देता है। अक्सर पिटाई करता है। मां के बचाने पर उनसे भी मारपीट करने लगता है। घर के गेट में करंट लगा देता है। दोनों बेटों ने आरोप लगाया है कि कई बार उन्हें बिजली का तार पकड़ा चुका है। एक दिन पिटाई से एक भाई की एक आंख में चोट लगी। तब पुलिस को सूचना दी। मगर, पिता की हरकत बंद नहीं हुई। स्कूल फीस जमा नहीं करने के कारण वे स्कूल भी नहीं जा सके हैं। कॉलोनी के लोग उनकी हरकत पर मजाक बनाते हैं। पीड़ितों ने कहा कि उनके पास बिजली का तार हाथ में लेकर धमकी देने का वीडियो भी है।
नशेड़ी पिता की यातनाओं से परेशान दोनों मासूम किसी तरह महफूज संस्था के समन्वयक नरेश पारस के सम्पर्क में आये और उनसे मदद की गुहार लगाई। नरेश बच्चों को लेकर एसडीएम सदर से मिले। एसडीएम ने मामले में थाना न्यू आगरा पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस ने आरोपी पिता को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments