चौबीस घंटों में दोगुने से अधिक कोरोना केस
आगरा, 24 अप्रैल। जिले में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के दोगुने से अधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में सभी को अभी से सावधानी बरतने की जरूरत है।
जिले में कल शनिवार दोपहर से आज रविवार दोपहर तक कोरोना के 15 नए मामले मिले। जबकि शनिवार को छह और शुक्रवार को पांच मामले सामने आए थे। आज की संख्या मिलाकर कोरोना के ताजा मामलों की संख्या 34 पहुंच गई।
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 2367 सैंपल लिए गए। इनमें कोरोना के 15 नए केस मिले हैं। इस दौरान दो मरीज ठीक हुए। पिछले छह दिन से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं। लक्षणों के आधार पर इन मरीजों को होम आइसोलेशन और कोविड हास्पिटल में भर्ती कराने का निर्णय लिया जा रहा है।
डा. श्रीवास्तव ने दूसरे शहरों से आने वाले लोगों से अपील की है कि वे खुद ही अपनी जांच करा लें। सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कराई जा रही है।
Post a Comment
0 Comments