जयपुर हाउस में दिनदहाड़े एक करोड़ की चोरी

बन्द घर में खिड़की तोड़ घुसे और डेढ़ किलो सोने के जेवरात और 22 लाख रुपये ले गए
आगरा, 23 अप्रैल। शहर के पॉश इलाकों में शुमार जयपुर हाउस स्थित चंद्रलोक कॉलोनी में आज दिनदहाड़े चोरों ने एक कोठी से एक करोड़ की चोरी कर सनसनी फैला दी।
मोबाइल फोन कारोबारी नितिन अग्रवाल की कोठी में चोर खिड़की तोड़कर घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़कर डेढ़ किलोग्राम से अधिक सोने के जेवरात और 22 लाख रुपये ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।
नितिन अग्रवाल का संजय प्लेस में मोबाइल फोन का शोरूम है। घर में उनके अलावा बड़े भाई जितिश अग्रवाल का परिवार भी रहता है। आज शनिवार को उनके रिश्तेदार के यहां धार्मिक कार्यक्रम था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वे परिवार सहित वहां गए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे लौटकर आए तो घर में अंदर सामान बिखरा मिला। 
नितिन की मां प्रमिला अग्रवाल के कमरे का गेट टूटा हुआ था। उसमें अलमारी रखी हुई थी। इसमें पुश्तैनी जेवरात और तकरीबन 22 लाख रुपये रखे थे। चोरों ने जेवरात और नकदी चोरी कर ली। नितिन का कहना है कि जेवरात और नकदी मिलाकर चोर करीब एक करोड़ का माल ले गए हैं।
नितिन अग्रवाल ने बताया कि उनके एक कमरे में छोटा जंगला है। चोरों ने पहले मुख्य दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। जब ताला नहीं तोड़ सके तो जंगले को सब्बल सरिया से उखाड़ दिया। इसके बाद अंदर आए। जिस कमरे में अलमारी रखी थी। उसको भी ताला लगाकर गए थे। चोरों ने ताला नहीं खुलने पर दरवाजा ही कुंडी की तरफ से तोड़ दिया।
जयपुर हाउस में वारदात स्थल से सौ मीटर की दूरी पर ही थाना जगदीशपुरा की पुलिस चौकी प्रतापपुरा चौराहे पर है। नितिन अग्रवाल को आशंका है कि चोरों ने रेकी करके वारदात को अंजाम दिया। क्योंकि वे सीधे उस कमरे में ही गए, जिसमें जेवरात और नकदी से भरी अलमारी रखी हुई थी। यह सिर्फ किसी जानकार को ही पता हो सकता है। उन्होंने किसी को कार्यक्रम में जाने की जानकारी नहीं दी थी। 
सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह ने बताया कि कारोबारी के घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। कॉलोनी में भी आसपास कैमरे नहीं है। फिर भी पुलिस अन्य तरीकों से चोरों का पता लगाने में जुटी है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments